आज केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री आरसीपी सिंह ने परमार्थ निकेतन के प्रमुख आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज से ऋषिकेश में आत्मीय भेंट की। उन्होंने स्वामी जी बहुत से अहम विषयों पर चर्चा करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मंत्री महोदय धर्मपत्नी श्रीमती गिरिजा सिंह सहित ऋषिकेश पहुंचे हुए थे, जहां आश्रम में उनका स्वागत परंपरागत रूप से किया गया। इस अहम मुलाकात के लिए श्री सिंह ने पूज्य स्वामी जी के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
गौरतलब है कि स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज जी वाटर मैनेजमेंट के साथ साथ प्रकृति के साथ लोगों के सान्निध्य बढ़ाने की दिशा में लंबे समय से काम कर रहे हैं। वह प्राकृतिक संसाधनों के संयत और संतुलित उपयोग पर बल देते हैं ताकि पृथ्वी पर सभी संसाधनों चाहे वह जल संसाधन हो, खनिज संसाधन हो या पर्यावरण संबंधी समस्या हो, सभी का परस्पर समन्वयता के साथ संरक्षण हो सके।