आज लखनऊ महानगर कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष आदरणीय श्री आनंद द्विवेदी जी की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न अभियानों की समीक्षा बैठक में सहभागिता करने का अवसर मिला। बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों, आगामी अभियानों की रणनीति और जनसंपर्क को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
आदरणीय अध्यक्ष जी द्वारा संगठन की मजबूती और जनसेवा के उद्देश्यों को लेकर जो दिशा-निर्देश दिए गए, वे हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे। साथ ही, प्रत्येक अभियान को ज़मीन स्तर तक प्रभावी रूप से पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं की भूमिका को रेखांकित किया गया।
बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ संगठन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। मैं आदरणीय आनंद द्विवेदी जी का धन्यवाद करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि हम सब मिलकर भाजपा के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करते रहेंगे।
नमस्कार, मैं विजय कुमार गुप्ता आपके प्रदेश का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.