आज अपने क्षेत्र के रसेन गांव में रामनवमी के पावन अवसर पर आयोजित भव्य धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में हवन-पूजन, भजन-कीर्तन और झांकियों के माध्यम से भगवान श्रीराम के जीवन और आदर्शों को स्मरण किया गया। ग्रामीणों की श्रद्धा और उत्साह देखने योग्य था। सभी को रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सामाजिक एकता, शांति तथा सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।