16 जनवरी, 2018:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यकर्मों की जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे युवा जदयू कार्यकर्ता. इस दिशा में एक खाका भी बनाया जा रहा है. वहीं बाल विवाह और दहेज प्रथा के विरोध में बनाए जा रहे मानव श्रंखला में भी युवाओं की जोरदार भूमिका होगी. यह कहना है युवा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार का.
संजय कुमार ने कहा कि आज राजगीर में हमारे बिहार
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है और उसमें हम लोग संगठन के विस्तार के लिए चर्चा
करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और माननीय मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार जी ने जो कार्यक्रम चलाया है शराबबंदी के साथ साथ दहेज प्रथा और बाल
विवाह के खिलाफ उन्होंने जो अभियान छेड़ने का उन्होंने काम किया है उसे और 21
तारीख को मानव श्रृंखला है उस में युवाओं की पुरजोर भागीदारी हो इस पर भी हम लोग
चर्चा करेंगे. इसके साथ हम बिहार सरकार द्वारा जो कार्यक्रम चल रहे हैं बिहार के
विकास को लेकर, जो भी सरकारी कार्यक्रम है वह तमाम जन जन तक पहुंचे उसके लिए
युवाओं की भागीदारी किस तरह से हो उस पर हम लोग आज की बैठक में विस्तार से चर्चा
करेंगे.
उन्होंने कहा कि राजगीर में होने वाले कार्यकारिणी की बैठक में भी इन तमाम बातों की जानकारी युवाओं को दी जाएगी. उनका मानना है कि जब हम समाज के लिए बेहतर काम करते हैं तो उसे लोगों तक पहुंचना भी चाहिए. इस मामले में युवा जेडीयू बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.