लखनऊ में डेंगू व मलेरिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों से रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर नगर निगम द्वारा फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम के सहादतगंज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में भी पार्षद मोनू कनौजिया की अगुवाई में नगर निगम दस्ता फॉगिंग करता नजर आया।
बदलते मौसम में मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ने लगता है, ऐसे में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया इत्यादि से बचाव के लिए पार्षद मोनू कनौजिया के द्वारा वार्ड में जागरूकता व फॉगिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे इन बीमारियों से स्थानीय निवासियों को सुरक्षा मिल सके। पार्षद ने आम जनता को सतर्क व सावधान करते हुए जानकारी दी है कि वें अपने घरों में या आस पास पानी का जमाव नहीं होने दें और यदि किसी कारणवश पानी जमा है तो निगम से संपर्क करते हुए वहां एंटी-लार्वा का छिड़काव समय समय पर करवाते रहे। साथ ही साफ-सफाई के प्रति भी उन्होंने जनता को जागरूक रहने को कहा है।