मंगलवार को राजधानी लखनऊ के सआदतगंज वार्ड में धूमधाम से ईद-उल-फ़ितर का पर्व मनाया गया, विगत दो वर्षों से कोविड काल के दौरान औपचारिक रुप से पर्व मनाने के उपरांत इस वर्ष पर्व को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह रहा। ईद उल फितर यानी ईद का त्यौहार मंगलवार को भाईचारे का पैगाम दे गया। न केवल मुस्लिम वर्ग के बीच अपितु हिंदू भाइयों के बीच भी पर्व की रौनक देखने को मिली। इसी धार्मिक सद्भावना का नजारा सआदतगंज वार्ड में भी देखने को मिला, जहां स्थानीय पार्षद सह नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य मोनू कनौजिया जी ने सभी मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद की बधाई दी और जायकेदार व्यंजनों का स्वाद चखा।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मुस्लिम भाईयों में रमजान के जाने का अफसोस था जरूर, लेकिन फिजा में फैली इत्र की तरह ईद की खुशबू में लोग दिनभर नहाते रहे। लखनऊ में सुबह इदगाहों में नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। छोटे बच्चों में भी इस बार ईद पर काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने भी हम उम्र लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और हर्षोल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया।