राजधानी लखनऊ के अंतर्गत सहादतगंज वार्ड 13 में आने वाले 27 से भी अधिक क्षेत्रों, जिनमें मुख्य तौर पर कनक सिटी, सुमैया बिहार, मानस विहार, तुलसी विहार, अशोक विहार, अशरफ नगर, भुइयन देवी मंदिर, संगम सिटी, शेखपुर, हबीबपुर, सरीपूरा, इत्यादि शामिल हैं, यहां बिजली व्यवस्था बिल्कुल लचर पड़ी हुई है। यहां बांस और लकड़ी की बल्लियों के सहारे बिजली के तारों को बेतरतीब ढंग से बांधा गया है, जिससे क्षेत्र में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका हर समय बनी रहती है।
इसी समस्या को मीडिया बंधुओं के सम्मुख भी पार्षद मोनू कनौजिया “समाजवादी पार्टी” ने बीते दिनों रखा था और उच्च अधिकारियों को आगाह किया था कि यदि कार्यवाही नहीं की गई तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा लेकिन उनकी बातों पर किसी प्रकार का एक्शन नहीं लेने के बाद उन्होंने क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन जताते हुए बिजली अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में इन तारों के मकड़जाल के कारण कुछ जानवरों की मृत्यु भी हो चुकी है और कुछ व्यक्ति इन तारों के कारण दुर्घटना के शिकार भी हो चुके हैं, इन्हीं मामलों को देखते हुए समस्या को माननीय ऊर्जा मंत्री और मुख्य अभियंता अधीक्षण मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लखनऊ को आवेदन पत्र देकर उच्च अधिकारियों के सामने रखा गया किंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मोनू कनौजिया ने समस्त क्षेत्रवासियों को लेकर आज विद्युत विभाग कार्यालय पाल तिराहा पर विशाल धरना प्रदर्शन किया, जहां पर पार्षद मोनू कनौजिया ने अपनी मुख्य समस्या की मांग करते हुए धरना दिया। जहां पर बिजली विभाग के अधिकारी नदारद रहे मात्र कर्मचारी ही यहां मौजूद रहे और कर्मचारियों ने मना किया कि कोई भी अधिकारी यहां पर नहीं है। प्रदर्शन से घबराकर आनन फानन में पहुंचे एक्सईएन ए.के.सिंह भी धरना देते हुए क्षेत्रीय पार्षद मोनू कनौजिया को बस आश्वासन देते नजर आए।