क्षेत्र के उचित विकास के लिए दुरुस्त मार्ग व्यवस्था, बेहतर सीवेज सिस्टम और अन्य मूलभूत आवश्यकताओं का बेहतर होना बेहद आवश्यक होता है। किसी भी क्षेत्र में कच्ची टूटी फूटी पड़ी सड़कें और बजबजाती नालियां खुद ही उस क्षेत्र के पिछड़े होने की दास्तान बयां करती हैं। इसलिए विकसित संरचनात्मक व्यवस्था का होना प्रगतिशील समाज के लिए बेहद आवश्यक है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए लखनऊ के सआदतगंज वार्ड से पार्षद मोनू कनौजिया ने वार्ड के बहुत से इलाकों में आज क्षेत्र के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और साथ ही उन्होंने स्थानीय निवासियों की समस्याएं जानी।
गौरतलब है कि वार्ड के कुछ हिस्सों में सफाई व्यवस्था बेहतर नहीं है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों के लिए रोजमर्रा के कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और बरसात के दिनों में जलभराव के चलते अत्याधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए पार्षद मोनू कनौजिया काफी समय से प्रयास कर रहे हैं और अथक प्रयासों के चलते उन्होंने नाली निर्माण सहित सफाई व्यवस्था के बहुत से प्रस्तावों को पास कराया है।