अपने क्षेत्र की समस्याओं पर प्रकाश डालने हेतु सआदतगंज वार्ड 13 से पार्षद मोनू कनौजिया जी ने दैनिक जागरण की "हलचल" टीम के कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में भ्रमण किया। स्थानीय पार्षद का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं को सामने लाकर उनका सही प्रकार से निराकरण कराना है। इस दौरे के दौरान विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं को मीडिया के समक्ष रखा गया, ताकि लोकतंत्र के चौथे सबसे मजबूत स्तम्भ के सम्मुख पार्षद और क्षेत्रीय जनता की आवाज मुखर हो सके।
वार्ड की सभी समस्याओं का निरीक्षण कर टीम को अवगत कराते हुए स्थानीय पार्षद ने बताया कि इन समस्याओं से आम जनता को निजात दिलाने लिए नगर निगम के अधिकारियों से निरंतर संपर्क किया जाता रहा है परन्तु जरूरत पड़ने पर अधिकारी उपस्थित नहीं होते, जिस कारण ये समस्याएं ज्यों की त्यों बनी रहती है। आज भी वार्ड के सरिपुरा क्षेत्र में तारों के फैले जंजाल से लोगों के बीच खौफ का माहौल है लेकिन बिजली विभाग इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए किसी अनहोनी की प्रतीक्षा में बैठा हुआ है, वहीं क्षेत्र में स्वच्छता का मुद्दा भी प्रमुख समस्या बनी हुई है. जिसके कारण क्षेत्र में काफी गंभीर बीमारियां फैलने का डर बना रहता है।
पार्षद मोनू कनौजिया ने इस कवरेज के लिए दैनिक जागरण की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि,
"मेरी एवं मेरे क्षेत्रवासियों की समस्याओं और आवाज़ को अपने अखबार के माध्यम से मजबूती के साथ उठाने का अवसर दिया, जिसके लिए मैं लोकतंत्र के चौथे और सबसे मजबूत स्तंम्भ का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ!!"