प्रेम और अपनेपन का प्रतीक माने जाने वाले वेलेंटाइन डे के मौके पर इंडियन रोटी बैंक के सहयोग में काँग्रेस प्रवक्ता एवं समाजसेवी मेराज वली खान ने वेलेंटाइन 2021 को गरीब बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने एवं इंडियन रोटी बैंक के बहुत से सदस्यों ने लखनऊ स्थित हुसैनाबाद क्लॉक टावर के पास पहुंचकर वहां कॉटन कैन्डी बेच रहे बच्चों को रंग बिरंगे गुब्बारे बांटे ताकि उन्हें यह एहसास दिलाया जा सके कि वह समाज में अकेले बिल्कुल भी नहीं है। यह समाज उनका अपना है और इस समाज में आज भी लोगों के दिलों में उनके लिए प्यार है।
इस मौके पर समाज की नि:स्वार्थ सेवा कर रहे समाजसेवी मेराज वली खान ने बताया कि इन सभी बच्चों को खुश कर के अपना वैलेंटाइन डे हम इन गरीब बच्चों की आंखों में देख रहे हैं, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम सभी को बच्चों के बारे में सोचना चाहिए खास तौर पर आर्थिक तौर पर कमजोर एवं निम्न तबके के बच्चों के बारे में और अपनी हर खुशी व पर्व में उन्हें साझेदार जरूर बनाना चाहिए।