कोराना वायरस के चलते लगातार बढ़ती लॉकडाउन की अवधि के बीच कमजोर तबके के लोग परेशान हैं। ऐसे में शहर के जरूरतमंद व गरीब लोगों को केवल मददगारों से ही आस है, जिनकी मदद से वे कोरोना की इस लड़ाई के बीच भूख से भी जंग जीत सकेंगे। शहर की कई सामाजिक संस्थाएं, समाजसेवियों एवं युवाओं द्वारा जरूरतमंदों को लगातार खाना एवं राशन वितरित किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिले में लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के हाथ को थामने का काम काँग्रेस जिला प्रवक्ता मेराज वली खान के द्वारा बखूबी जारी है। ऐसे परिवारों को जिनके पास भोजन का कोई साधन नहीं है, उन तक भोजन और राशन पहुंचाया जा रहा है। कोरोना की गंभीरता के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में मेराज वली खान ने अपनी गाड़ी से ही भोजन के पैकेट्स जरूरतमंद जनता के मध्य वितरित किये गए। उन्होंने कहा कि हालातों के सुधरने तक सेवा का यह प्रक्रम लगातार जारी रहेगा।
https://www.facebook.com/100004956731220/videos/1905431032965436/