पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आज सूफी संत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ के नाम पर लंगर की व्यवस्था की गई। लखनऊ स्थित सूचना विभाग के दीनदयाल उपाध्याय भवन के प्रेक्षागृह में इस कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया। इस पुनीत कार्यक्रम के अंतर्गत आए अतिथिगणों ने महान सूफी संत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ की जीवनी को सभी के सम्मुख रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फ़रंगी महली मौजूद रहे, जिन्होंने कहा कि संत ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ जैसे संतों ने अपने कर्मों से हमें गंगा जमुनी तहजीब विरासत में दी है और हमें उसी पर चलते हुए ईश्वर के बनाए इंसानों की बेहतरी के लिए काम करना है, भूखे को भोजन कराना, प्यासे को पानी पिलाना और उनकी जरूरतों का ख्याल रखना, यही सच्ची इंसानियत है।
इस कार्यक्रम में लखनऊ जिला काँग्रेस कमेटी से मीडिया प्रभारी मेराज वली खान के साथ साथ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय संगठन प्रिन्ट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अधिकारी, कार्यकर्ता और मान्य अतिथि मौजूद रहे। लंगर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सैयद अम्मार रिजवी ने एवं संचालन आमिर मुख्तार ने किया। कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए मेराज वली खान ने तनज़ीम के अध्यक्ष जनाब अज़ीज सिद्दीकी को तहे दिल से धन्यवाद दिया।