उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत काँग्रेस ने अपनी विशेष रणनीति के अंतर्गत कार्य करना शुरू कर दिया है। काँग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने आगामी चुनावों में कॉंग्रेस के दमदार प्रदर्शन के लिए प्रदेश, जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर कॉंग्रेस को मजबूती के साथ खड़ा करने की तैयारी कर ली है और इसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। इस रणनीति के तहत काँग्रेस के संगठन को मजबूती मिलेगी और हर गांव..हर घर तक काँग्रेस की विचारधारा को जीवंत किया जा सकेगा।
इसी क्रम में लखनऊ जिला काँग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता मेराज वली खान ने जानकारी दी कि सभी जिलों में काँग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों का गठन किया जा चुका है और उन्हें अब प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन भी शुरू हो चुका है, जिनके माध्यम से कॉंग्रेस के गौरवशाली इतिहास और सिद्धांतों की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी जा रही है। साथ ही काँग्रेस के सांगठनिक ढांचे से भी सभी ब्लॉक अध्यक्षों को रूबरू कराया जाएगा। सोशल मीडिया जागरूकता के जरिए काँग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों, विचारों को कैसे प्रसारित और प्रचारित करना है, इसकी भी रूपरेखा बनाई जाएगी। चुनावी मिशन 2022 के तहत अब योगी-मोदी सरकार के घेराव के लिए कवायद शुरू चुकी है।