कोरोना काल की दूसरी वेव ने देश भर में तबाही मचाई हुई है, लोगों के स्वास्थ्य के साथ साथ आर्थिक रूप से भी कमजोर आयवर्ग और निर्धन रेखा से नीचे गुजर बसर कर रहे परिवारों को कोरोना लॉकडाउन ने अत्याधिक प्रभावित किया है। बेहद सीमित संसाधनों के साथ रोजमर्रा की कमाई कर रहे लोगों के लिए लॉकडाउन के चलते एक वक्त की रोटी का इंतजाम कर पाना भी मुश्किल हो गया है।
कोरोना काल में लॉक डाउन की वजह से रिक्शे वालों, रेहड़ी-पटरी लगाकर रोज़ी रोटी कमाने का जरिया काफी सीमित हो गया है बल्कि यूँ कहें कि न के बराबर हो गया है। उनकी इस परेशानी को समझते हुए कुछ आम शहरी लगातार उनकी मदद को आगे आ रहे हैं, इसी कड़ी में मेराज वली खान के साथ साथ आमिर रज़ा, मोहम्मद इमरान खान और मोहम्मद हमजा खान ने अपने साथियों के साथ मिल कर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। यह सब मिलकर व्यक्तिगत स्तर पर भोजन बनवा रहे हैं और इसका वितरण करने का ज़िम्मा उठाया हुआ है।
जरूरतमंदों के लिए कुछ करने का जज़्बा रखने वाले आमिर रज़ा कहते हैं कि अभी छोटी शुरुआत है और ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचने की कोशिश जारी रहेगी। यदि आप में से कोई इन जरूरतमंद परिवारों को किसी प्रकार से सहायता देना चाहता है तो दिए गए बटन पर क्लिक कर अधिक जानकारी हासिल कर सकता है।