उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस मलिहाबाद विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक इंदल रावत ने जनसम्पर्क अभियान जारी रखा, इस दौरान उनके साथ कॉंग्रेस के स्टेट जनरल सेक्रेटरी मेराज वली खान सहित बड़ी संख्या में कॉंग्रेसीगण मौजूद रहे। इंदल रावत जी ने अपने जनसंपर्क अभियान में कहा कि आजादी के बाद से आज तक संसाधनों को कांग्रेस ने उपलब्ध कराया और जिस प्रकार से सरकार निजीकरण कर रही है, महंगाई चरम पर है, धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है, अब मलिहाबाद की जनता कट्टरपंथी की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने को तैयार है और अपने भाई अपने बेटे इंदल को जिताकर पुनः विधानसभा भेजने का कार्य करेंगी जिससे विधानसभा का समुचित विकास हो सके।
साथ ही अपने जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पूर्व विधायक इंदल रावत ने कहा कि सपा में कुछ लोगों ने कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष जी गुमराह हो गए और पार्टी से उनका टिकट काट दिया गया लेकिन अब प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मलिहाबाद की जनता से हम आशीर्वाद मांगने आये है। जैसे पूर्व में 2012 में हमें मलिहाबाद की जनता ने विधानसभा पहुंचाया और सपा की सरकार बनी वैसे ही 2022 में कांग्रेस की सरकार होगी और जिस प्रकार से महिला उत्पीड़न, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की बदहाली इस सरकार में हुई वह कभी 70 वर्षों में नही हुई।
उन्होंने मलिहाबाद की जनता से न्याय की उम्मीद करते हुए कहा कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर विकास के लिये प्रतिबद्ध रहूँगा और मुझे जनता ने विधानसभा भेजा था अब समय आ गया कि जनता ही न्याय करेगी। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में मान्यगण मौजूद रहे और विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्रों में जनता से वार्तालाप किया गया।