काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रयागराज के बसवार गाँव में पहुंची और वहां उन्होंने निषाद समुदाय के लोगों से देर तक वार्तालाप करते हुए उनके सुख दुख साझा किए। गौरतलब है कि 11 फरवरी को जब मौनी अमावस्या के मौके पर माननीय प्रियंका गांधी प्रयागराज पहुंची थी, तो वहां अरैल घाट पर नाविक कुलदीप निषाद से चर्चा करते हुए उन्हें बसवार गाँव में प्रशासन, खनन विभाग और पुलिस विभाग की बर्बरता की बातें सुनने को मिली थी, जिसके बाद उन्होंने खुद गाँव जाकर मामले का पता लगाने का निश्चय किया था।
इसी के तहत वह बसवार गाँव पहुंची और वहां तमाम निषाद समुदाय से बातचीत की। गाँव में पहुँच कर प्रियंका गांधी ने महिलाओं, बेटियों से उन्हीं की भांति जमीन पर बैठकर बेहद आत्मीयता से बातचीत की। उनके साथ साथ इस दौरान उत्तर परदेश विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, अजय कुमार लल्लू, प्रमोद तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे। गाँववालों का दर्द जानकार प्रियंका गांधी सहित अन्य मौजूद कॉंग्रेसीजनों की भी आंखें झलक उठी, उन्होंने इन सभी को मदद का पूरा भरोसा दिलाया।