"पहले टीका..फिर एग्जाम" के नारों के साथ लखनऊ काँग्रेस जिला कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बेसिक शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग को लेकर वर्चुअल धरना दिया। इस दौरान प्रदेश में पूरी तरह वैक्सीनेशन न होने तक बोर्ड परीक्षा निरस्त करने की मांग की गई।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष उप्र कॉंग्रेस कमेटी अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में यह वर्चुअल प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। बात जमीन खरीद की हो, कोरोना व्यवस्था की हो या रोजगार के क्षेत्र की, सब जगह नियमों को ताख पर रखा गया है। कहा कि अगर मंत्री को जल्द बर्खास्त नहीं किया गया तो आंदोलन करेंगे।
कांग्रेसजनों ने एक स्वर से 12वीं की बोर्ड परीक्षा वैक्सीनेशन के बाद संपन्न कराने की मांग इस वर्चुअल प्रदर्शन के माध्यम से रखी। इस मौके पर जिला प्रवक्ता मेराज वली खान, बिलाल खान। चंद्र बदन मिश्रा इत्यादि सहित अलग अलग जिलों से पदाधिकारी ज़ूम पर मौजूद रहे।