आधुनिक भारत के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर श्रीमती प्रियंका गांधी के दिशा-निर्देश पर लखनऊ जिला काँग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कोरोना और उसके लॉकडाउन से जूझ रहे लोगों के लिए दवा एवं भोजन वितरण अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी क्षेत्रों में कोरोना होम आइसोलेशन उपचार किट और जरूरतमंदों को भोजन का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान काँग्रेस पदाधिकारियों के साथ लखनऊ जिला काँग्रेस समिति से काँग्रेस प्रवक्ता एवं समाजसेवी मेराज वली खान भी मौजूद रहे और अभियान से जुड़कर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया।
इस अभियान के माध्यम से काँग्रेस द्वारा समस्त प्रदेश में कोरोना दवा किट एवं भोजन की व्यवस्था के साथ साथ अन्य बहुत से कोरोना सजगता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। मेराज वली खान ने जानकारी देते हुए कहा कि जब प्रदेश सरकार व प्रशासन की कोविड से लड़ने की व्यवस्था बेहाल थी, तब नागरिकों को घर पर ही काँग्रेस द्वारा ऑक्सीजन उपलब्ध कराई गई। आज जरूरत पर दवाइयाँ और भोजन देने का बीड़ा उठाया है। यह कांग्रेस का जनसत्याग्रह है और हम सभी कार्यकर्ता जनसेवा के भाव से आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि मेराज वली खान व्यक्तिगत स्तर पर भी समाज के जरूरतमंद तबकों तक सहायता पहुंचाने के प्रयासों में लगे हुए हैं।