काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में अल्पसंख्यक वर्ग के डॉक्टरों की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव जुबैर खान ने संबोधन दिया और बहुत सी बातें उठाई। उन्होंने कहा कि सिर्फ कॉंग्रेस ही समाज के सभी वर्गों को एकजुट कर प्रदेश को चला सकती है। अल्पसंख्यक वर्गों के संवैधानिक अधिकारों पर होने वाले हमलों पर सपा-बसपा खामोश रहती हैं। केवल प्रियंका गांधी ही आज अल्पसंख्यक वर्गों के साथ साथ कमजोर तबकों के लिए हर मोर्चे पर आवाज उठाती हुई नजर आती हैं।
इस वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से लखनऊ जिला कॉंग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मेराज वली खान, अल्पसंख्यक काँग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम, डॉ महफूज अहमद, डॉ इमरान खान, डॉ अहमद कमाल, डॉ नजीर अब्बास, डॉ मिर्जा तौकीर रज़ा, डॉ अनीस सिद्दीकी, डॉ शकील, डॉ आमिर जमाल, डॉ शरीफ, डॉ असद मोनिस, डॉ शमीम फारुकी, डॉ औबैद, डॉ आमिर जमाल इत्यादि मौजूद रहे।