ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी की वाराणसी की पूरी की पूरी जिला कार्यकारिणी ही कांग्रेस में शामिल हो गई है। वाराणसी में कचहरी स्थित AIMM के जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव अमान अख्तर की अगुवाई में पूरी जिला इकाई ने कांग्रेस में विलय कर लिया है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कॉंग्रेस को मजबूती प्रदान करते हुए तकरीबन 25 जिला कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रदेश चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग कॉंग्रेस, शहनवाज आलम के हाथों कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को वाराणसी में मजबूती दी।
इस सूचना पर अधिक प्रकाश डालते हुए लखनऊ जिला कॉंग्रेस कमेटी से सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष मेराज वली खान ने बताया कि AIMIM छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले में अमान अख्तर के अलावा जिला अध्यक्ष जाहिद खान, जिला संगठन मंत्री माजिद सिद्दीकी, मीडिया प्रभारी आरिफ सिद्दीकी, जिला सचिव मोइनूद्दीन अंसारी, जिला महिला अध्यक्ष कैसर जहां सहित तकरीबन 25 कार्यकर्ताओं ने कॉंग्रेस का दामन थामा है। इस मौके पर प्रदेश चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग कॉंग्रेस, शहनवाज आलम ने कहा कि कॉंग्रेस देश की सकमात्र ऐसी पार्टी है, जो बिना किसी धार्मिक या जातिगत भेदभाव के सभी वर्गों और समस्त समाज को एकसूत्र में पिरोकर चलती है। साथ ही उन्होंने 2022 में प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रदेश में सत्ता पलट का दावा करते हुए बताया कि विगत दो वर्षों से जिस तरह कॉंग्रेस कार्यकर्ता माननीय प्रियंका जी के नेतृत्व में सड़कों पर संघर्ष कर रहे हैं, उसका नतीजा है कि आज प्रदेश का हर वर्ग कॉंग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहा है।