आज बिझौरा पंचायत के उदयपुरा गांव में शम्भु प्रसाद, बैजू बीन, सुरेन्द्र बीन और मुटुर बीन के घरों में अचानक लगी आग से भारी नुकसान हुआ। आग की चपेट में आकर घरों का सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे परिवारों को भारी क्षति पहुँची है। मौके पर पहुँचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की गई और उनकी स्थिति को समझते हुए यथासंभव सहायता प्रदान की गई। प्रशासन से भी त्वरित राहत पहुंचाने की अपील की गई है ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द सहायता मिल सके।