Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Contact

मंजू कुमारी-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं बसंत पंचमी जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

  • By
  • Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • February-16-2021

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त देश में मनाया जाता है. कहा जाता है कि सृष्टि की रचना करते समय जब ब्रह्मा जी को लगा कि जीवों के सृजन के बाद भी सृष्टि में शुन्यता छाई हुयी है तो उन्होंने अपने कमंडल से जल लेकर पृथ्वी पर छिड़का जिससे एक अद्भुत स्वरुप वाली देवी प्रकट हुयी. देवी के हाथों में वीणा, कमंडल, पुष्प और वेद-शास्त्र थे, जिसके बाद ब्रहमाजी ने देवी से वीणा बजाने के निवेदन किया. 

मंजू कुमारी-बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं  बसंत पंचमी   जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक

शास्त्रों में वर्णित है कि जैसे ही देवी ने वीणा का नाद किया, वैसे ही पृथ्वी पर प्रफुल्लता का प्रसार हो गया, वेद ऋचाओं से पृथ्वी गूंज उठी, पुष्प खिल उठे और मधुर व स्वच्छ वायु से पृथ्वी पर पर्वों का वातावरण व्याप्त हो गया. पृथ्वी पर सरसता का वातावरण विस्तृत होने के चलते ऋषियों ने इन देवी को सरस्वती देवी का नाम दिया और तभी से इनके प्राकट्य दिवस के रूप में यह दिन बसंत पंचमी के रूप में मनाया जाता है.

इस दिन का अपना वैज्ञानिक और धार्मिक महत्त्व है, कहा जाता है कि बसंत ऋतु के आते ही फसलें पकनी शुरू हो जाती है और खेतों में लहलहाती पीली फसलों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि समस्त धरती ने पीली ओढनी ओढ़ ली हो. इसी कारण इस दिन पीले वस्त्रों, पीले खाद्य पदार्थों का महत्त्व काफी अधिक माना जाता है. पीले रंग के अपने वैज्ञानिक महत्त्व भी हैं. यह रंग व्यक्ति को आशावादी बनाता है, साथ ही यह प्रकाश, प्रफुल्लता और ज्ञान का प्रतीक भी माना गया है. इस रंग से व्यक्ति की सात्विकता व शुद्धता बढ़ती है और उसके जीवन में शुभता का आगमन होता है. चाइना की फेंगशुई विद्या के अनुसार भी पीले रंग को ऊर्जा का द्योतक बताया गया है, जिसके बहुत से मानसिक लाभ होते है, यह हमें एकाग्रचित्त होने में सहायक है और मानसिक शांति प्रदान करता है.

अत: आप सभी को मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस की कोटि कोटि शुभकामनाएं, बसंत पंचमी का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में उल्लास और नवऊर्जा लेकर आये तथा आप सभी अपने जीवन में निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर हों सकें.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

  • संजय कुमार-महान योगी एवं परम ज्ञानी संत रविदास जयंती संत रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

  • संजय कुमार-अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी महात्मा गांधी स्मृति दिवस जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

  • संजय कुमार - प्रसिद्ध अर्थशास्त्री श्री शैवाल गुप्ता का आकस्मिक निधन दु:खद

  • संजय कुमार-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

  • संजय कुमार - बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

  • संजय कुमार-महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस जयंती नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

  • संजय कुमार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती की गुरु गोबिंद सिंह जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

  • संजय कुमार - राजगीर स्थित वेणुवन का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया लोकार्पण

Know More

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com

  • Terms
  • Privacy