तिरबिरवा पंचायत से मुखिया पद के लिए खड़ी हुई मंजू कुमारी ने लोगों से वोट के लिए "एक नोट एक वोट" को लेकर मुखिया जिताओ यात्रा निकाली। जिसमे उन्होंने बताया कि एक नोट, एक वोट को लेकर मैं जनता के बीच जा रही हूँ और मैं इस पंचायत की बेटी हूं और जनता से इस बार एक बेटी को जिताने के लिए वोट मांग रही हूं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि जनता मुझे विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि जनता यहां से मुझे मुखिया बनाने जा रही है और बेटी को तो दान दिया जाता है और मेरी यही अपील जनता से है कि आप मुझे एक नोट और एक वोट देकर मुखिया बनाए और मैं आजीवन आपकी सेवा करूंगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि यहां की जनता आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक रूप से शोषित हुई है, यहां किसी भी प्रतिनधि ने विकास की ओर ध्यान नहीं दिया है। 73 साल की आजादी में किसी भी मुखिया ने यह नहीं देखा कि किसी का बच्चा स्कूल जा रहा है या नहीं या फिर किसी का बच्चा बेरोजगार क्यों है? अब इसी उद्देश्य से मंजू कुमारी यहां से खड़ी हुई हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में इस क्षेत्र को आगे बढ़ाएंगी और तिरबिरवा को आदर्श पंचायत बनायेंगी। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने सभी निर्धन लोगों के लिए आवास की और भूमि की व्यवस्था की है लेकिन किसी भी मुखिया ने आज तक भी किसी जरूरतमंद को यह सुविधाएं नहीं दिलाई। मंजू कुमारी ने कहा कि यदि वह मुखिया बनेंगी तो सभी भूमिविहीनों को जमीन भी मिलेगी और इंदिरा आवास की सुविधा भी और यदि सरकारी जमीन पर्याप्त नहीं होगी तो उसके लिए भी मुखिया को बजट मिलता है कि वह निजी जमीन खरीद कर लोगों को दे।