बिहार में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय बहुजन कांग्रेस की तैयारियां जोरों शोरों से जारी हैं. गोपालगंज में हुयी एक प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद नायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भारतीय बहुजन कांग्रेस पार्टी हर सीट पर चुनाव लड़ेगी और इस बार जनता धर्म-जाति से परे हटकर आर्थिक आजादी के लिए उन्हें वोट देगी. प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष लाल बच्चन राम, प्रदेश महासचिव माली प्रसाद, विपुल राम, बुलेट कुमार, पप्पू यादव, भोला प्रसाद सहित अन्य मान्यगण उपस्थित रहे.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मंजू कुमारी ने कहा कि भारतीय बहुजन कांग्रेस कभी भी जात-पात के आधार पर राजनीति नहीं करती है, हमने आज तक गरीबों के हक़ के लिए लडाई लड़ी है और आगे भी यही संघर्ष जारी रहेगा. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि यदि इस बार उनकी सरकार बनती है तो हर गरीब परिवार को तीन बीघा जमीन दिलवाने और प्रति माह 5-10 हजार नागरिक भत्ता दिए जाने का अपना वादा हम पूरा करेंगे.