19, मई 2018:
जनता दल यूनाइटेड द्वारा देवरिया जिला में
कार्यकर्ता की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें शराब छोड़ो दूध पियो के लिए जनचेतना जागृत
करने का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार उपस्थित रहे। श्री कुमार ने कहा कि पूरे
उत्तरप्रदेश में जनता दल यूनाइटेड द्वारा” शराब
छोड़ो दूध पियो” अभियान चलाया जाएगा। शराब देश और समाज
के लिए अभिशाप है। शराब से मानव जाति को कोई फायदा नहीं है बल्कि इससे सड़क
दुर्घटना, गाँव में झगड़ा आये दिन होते रहता है। जिस
प्रकार से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने शराब बन्द किया और अब बिहार में
खुशहाली का माहौल है। बिहार के अंदर दुर्घटना ,लड़ाई
झगड़े कम हुआ। इसी तर्ज पर अन्य राज्यों में भी हमलोग मुहिम छेड़ेंगे अभी हमलोग ने
यूपी में इसकी शुरुआत कर दी है। हमारे नेता जहाँ भी मंच शेयर करते वहाँ समाजिक
कुरीतियों पर जरूर फोकस करते है। खासकर शराब बंदी का फायदा की चर्चा पर भी हमलोग
विशेष ध्यान रखते है। आज के युवाओं को भी शराब से होने वाली हानियां पर ध्यान देते
हुए शराब बंदी का समर्थन कर अन्य लोगो को
भी जागरूक करनी चाहिए।इस कार्यक्रम में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव पूर्वी यूपी
प्रभारी अशोक पटेल ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के हर घर जाकर शराब बन्दी के फायदे
को बतायेगे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी नीरज पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी सम्पूर्ण
भारत में विकास की तरफ अग्रसर है कारण भी स्पष्ट है कि हमलोग सामाजिक कुरीतियों को
दूर करने के लिए अथक प्रयासरत है।
कार्यक्रम में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष
अरविंद पटेल ने संजय कुमार को चाँदी का मुकुट पहनकर स्वागत किया और कहा कि हम युवा जदयू को मजबूत करेंगे। शराब
बन्दी के लिए सीएम को ज्ञापन सौपेंगे। हर जगह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन युवा प्रदेश प्रधान महासचिव डॉ दिलीप मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोरखपुर के मंडल प्रवक्ता केसी मिश्रा,मनीष गुप्ता,परमेश्वर पटेल,अमित पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।