Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

कोसी नदी अपडेट - कोसी परियोजना से सिंचाई की शुरुआत और नहर का टूटना

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • October-29-2021
कोसी परियोजना से सिंचाई की शुरुआत-
सिर मुंड़ाते ही ओले पड़े।

9 जुलाई, 1964 के दिन कोसी की पूर्वी मुख्य नहर से पहली बार सिंचाई के लिये बीरपुर से पानी छोड़ा गया, जिसे सहरसा (वर्तमान सहरसा, सुपौल और मधेपुरा) और पूर्णिया (वर्तमान पूर्णिया, अररिया, कटिहार तथा किशनगंज) के भाग्योदय के रूप में प्रचारित किया गया था। पिछले साल 1963 में पश्चिमी कोसी तटबन्ध के साथ भी ऐसी ही घटना हो चुकी थी, जब बराज और तटबन्धों के निर्माण का काम पूरा हो जाने के बाद कोसी का पश्चिमी तटबन्ध नेपाल में डलवा गांव के पास 21 अगस्त के दिन टूट गया था।

दुर्भाग्यवश इस वर्ष जब पूर्वी मुख्य नहर में पानी छोड़ा गया तब उसी दिन मुरलीगंज शाखा नहर जीतापुर ग्राम पंचायत में कई स्थानों पर पानी के दबाव के कारण टूट गयी थी। इस घटना ने सिंचाई की उपलब्धता और नहर की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिया और मामला बिहार विधानसभा तक पहुंचा।

इस घटना का जिक्र करते हुए बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल ने 3 अगस्त को विधानसभा में सरकार से पूछा कि क्या उसे नहर संचालन के पहले दिन ही इस नहर के कई स्थानों पर टूट जाने की खबर है और अगर सरकार यह जानती है तो भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिये क्या-क्या कदम उठाये जायेंगे?


जवाब में सरकार की तरफ से सहदेव महतो ने नहर के टूटने की घटना से साफ इन्कार करते हुए कहा कि 10 जुलाई को इस नहर में पानी छोड़ा गया और पानी की मात्रा नहर की क्षमता से कम थी। 13 जुलाई तक कहीं भी कुछ नहीं हुआ। इस बीच बहुत जोरों की वर्षा हुई, जिससे नहर के किनारे के खेतों में पानी लग गया। उस पानी के जमाव को निकालने के लिये किसी ने 13 जुलाई की रात को नहर को काट दिया। जैसे ही इसकी सूचना मिली 14 जुलाई को नहर की मरम्मत कर दी गयी और बाहर से नहर में पानी आना रोक दिया गया। इस तरह से के कामों को रोकने के लिये चौकीदार नियुक्त कर दिये गये हैं।

बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल सरकार के इस उत्तर से सन्तुष्ट नहीं थे और वह इस बात पर अड़े रहे कि नहर काटी नहीं गयी है, वरन् टूटी है और नहर टूटने की एक और दूसरी घटना चार-पांच मील दूर परसा नामक एक स्थान पर भी हुई है। यह इलाका उनका अपना क्षेत्र है इसलिये वह सब जानते हैं। सहदेव महतो का कहना था कि विभाग के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर ने खुद वहां जाकर जांच की है और पाया कि नहर काटी गयी है, टूटी नहीं।

अब सवाल उठा कि इस घटना के फलस्वरुप खेत का पानी अगर नहर में गया तो नहर काटी गयी है और नहर का पानी अगर खेत में आया तो नहर टूटी है। बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल का अभी भी कहना था कि इनकी (विभाग की) गलती से नहर का पानी खेत में पहुंच गया है। नहर खोलने वाले ने बहुत ज्यादा पानी खोल दिया, इसलिये यह नहर कई जगह टूट गयी है और लोगों को नुकसान पहुंचा है, नहर काटी नहीं गयी है। जिस दिन उद्घाटन हुआ, उस के तीसरे दिन 14 तारीख को यह काम हुआ है। सरकार इस बात की पूरी जांच करवा ले।

इस समय विधायक दारोगा प्रसाद राय ने सरकार से पूछा कि जब सुपरिटेंडिंग इंजीनियर ने जाकर देखा कि खेत का पानी नहर में जा रहा है तो वह कैसे इस नतीजे पर पहुंच गये कि किसी ने नहर को काट दिया है? तब अध्यक्ष का कहना था कि खेत में ज्यादा पानी होता है तो फसल नष्ट हो जाती है, इसलिये लोगों ने काटा होगा। दरोगा प्रसाद राय का मानना था कि जब खेत का पानी निकल जाता है तो लोगों की क्षति की बात कहां से आती है? पानी निकल जाने से तो लोगों को रिलीफ मिलती है फिर नहर टूटने से लोगों को नुकसान हुआ ऐसा क्यों कहा जा रहा है? जिस अफसर ने प्रतिवेदन दिया है वह गलत है। खेतों में अधिक पानी की वजह से नहर काट दी गयी तो लोगों को फायदा ही हुआ है। अतः नुकसान की बात कहां उठती है? इसमें विरोधाभास है।


बहरहाल, तय यह हुआ कि इस घटना की दोबारा जांच होगी और बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल भी उस जांच के दल में शामिल होंगे। यह तय होने के बाद बहस बन्द हो गयी। बिहार विधानसभा वादवृत्त, 3 अगस्त, 1964, पृ. 1-4.

इस जांच का क्या परिणाम निकला वह तो कह पाना मुश्किल है क्योंकि वह रिपोर्ट तो कहीं फाइलों में दबी होगी। पर इस तरह की बहस आजकल भी होती है क्या? जमीन से जुड़े नेताओं के बिना ऐसा विश्लेषण सम्भव नहीं है। बहरहाल यह घटना होने के बाद विवादों में इसी तरह घिरी रही।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व  लोहड़ी की बहुत बहुत बधाइयां

संजय कुमार-सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व लोहड़ी की बहुत बहुत बधाइयां

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...

संजय कुमार-महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की  जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

संजय कुमार-महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

संजय कुमार-लाल बहादुर शास्त्री जी  लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-लाल बहादुर शास्त्री जी लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

आज हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले ल...

संजय कुमार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती की	 गुरु गोबिंद सिंह जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

संजय कुमार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती की गुरु गोबिंद सिंह जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...

संजय कुमार- पुण्यतिथि भारतेंदु हरिश्चंद्र जी  पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार- पुण्यतिथि भारतेंदु हरिश्चंद्र जी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

हिंदी साहित्य के आधुनिक काल के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि 6 जनवरी को होती हैं। भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 09 सितंबर, 1850 को...

संजय कुमार-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

संजय कुमार-हैप्पी न्यू ईयर नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

संजय कुमार-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी  जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें शत शत नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...

संजय कुमार-पुण्यतिथि  अरुण जेटली पुण्यतिथि  पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-पुण्यतिथि अरुण जेटली पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy