Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

हिंडन नदी - निर्मल हिंडन कार्यक्रम (हिंडन सेवा): लक्ष्य हिंडन को स्वच्छ, अविरल व प्रदूषण मुक्त बनाने का

  • By
  • Swarntabh Kumar
  • August-18-2018

निर्मल हिंडन कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित ‘हिंडन सेवा’ के तहत हिंडन नदी को पहले की भांति स्वच्छ, अविरल व प्रदूषण मुक्त बनाने का कार्य प्रशासन व आम लोगों द्वारा जोर-शोर से प्रारम्भ कर दिया गया है. इसके अंतर्गत प्रशासन द्वारा लोगों में न सिर्फ हिंडन नदी को साफ करने के प्रति जागरूकता फैलायी गयी, बल्कि हिंडन के किनारे बसे प्रत्येक गांव को इसे साफ करने की जिम्मेदारी भी दी गयी. इसके अलावा नगर पालिकाएं भी सफाई कर्मचारियों, जेसीबी व मशीनों के माध्यम से सहायता प्रदान करके इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं. वहीं इस अभियान से जुड़े कुछ हिंडन मित्र (स्वयंसेवक) भी सेवा कार्य में लगे हुए हैं.

            ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के अंतर्गत हिंडन नदी को साफ करने के लिए यह ‘हिंडन सेवा कार्यक्रम’ कमिश्नर डॉ प्रभात कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है, जो कि काफी सक्रियता व सजगता से इस कार्यक्रम का संचालन कर रहें हैं. इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में डॉ प्रभात कुमार ने जानकारी दी है कि इस अभियान के अंतर्गत हिंडन और उसकी सहायक नदियों के बहाव क्षेत्र के, मेरठ मंडल के सभी सात जनपदों के लिए शीघ्र ही एक योजना बना कर उस पर भी कार्य प्रारम्भ किया जाएगा.

            इस सेवा कार्यक्रम के दौरान सफाई करते समय नदी से सातवें दिन जलकुम्भी निकाली गयी, जिसे भविष्य में खाद के रूप में परिवर्तित करने पर कार्य किया जा रहा है. हिंडन मित्र रमन त्यागी के अनुसार हिंडन नदी से जितनी जलकुम्भी निकलेगी, उसकी खाद बनायी जायेगी तथा प्रशासन ने ऐसा करना प्रारम्भ भी कर दिया है. इसके लिए जलकुम्भी को नदी के किनारे से 10 फीट हटाकर उसके बेड बनाये जा रहे हैं. जिसके बाद इस पर कल्चर का स्प्रे किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि जलकुम्भी को खाद के रूप में परिवर्तित करने के बाद इस खाद का प्रयोग वन महोत्सव के दौरान वृक्षारोपण के लिए किया जायेगा.

                    इस कार्यक्रम को प्रशासन व लोगों द्वारा अत्यंत शीघ्रता के साथ अंजाम तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी का परिणाम है कि हिंडन सेवा के महज दसवें दिन नदी को करीब तीन किलोमीटर की दूरी तक साफ करने का कार्य पूरा हो चुका है. वहीं कमिश्नर डॉ प्रभात कुमार भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने दसवें दिन ही पुरा महादेव पहुंचकर नौ दिन हुए कार्य का निरीक्षण किया तथा शेष कार्य को पूरा करने से सम्बंधित योजना के बारे में सभी को समझाया. वहीं उन्होंने नदी से निकली जम्कुम्भी को शीघ्रता से खाद के रूप में परिवर्तित करने तथा नदी के किनारों की ठीक प्रकार से सफाई कराने का निर्देश दिया.

         इसके अलावा उन्होंने बताया हिंडन व इसकी सहायक नदियों की स्थिति में सुधार के लिए इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह में हुए कार्य की रिपोर्ट तैयार की जायेगी व जब तक हिंडन नदी पूरी तरह से साफ नहीं हो जाती तब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा. इसके साथ ही हिंडन सेवा का यह कार्य पूरा होते ही एक हिंडन उत्सव भी मनाया जाएगा. वास्तव में इस सेवा कार्यक्रम ने न सिर्फ हिंडन से लोगों को जोड़ने का कार्य किया है बल्कि मृत पड़ी इस नदी को जीवंत करने व इसे पहले की भांति स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाने की उम्मीद भी जगाए रखी है.     

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

Related Tags

nirmal hindon(15) pura mahadev(2) hindon sewa(2) hindon nadi(4)

More

संजय कुमार - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयाँ

संजय कुमार - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयाँ

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है, 41 साल के बाद ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम ने यह पदक...

संजय कुमार -  श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से भेंटवार्ता कर दी अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं

संजय कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से भेंटवार्ता कर दी अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने हाल ही में मनोनीत हुए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष से आत्मीय मुलाकात करते हुए उन्हें जनता दल यूनाइटेड का...

संजय कुमार -  श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

संगठन में फेरबदल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मुंगेर से जदयू सांसद रहे श्री ललन सिंह को जदयू के राष्ट्र...

संजय कुमार - लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ बस हादसा दु:खद

संजय कुमार - लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ बस हादसा दु:खद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुए बस हादसे में 18 लोग अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए। इस घटना पर दुख जताते हुए बिहार के मुख...

संजय कुमार - कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

संजय कुमार - कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति देने व...

संजय कुमार - बिहार में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता

संजय कुमार - बिहार में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता

बिहार प्रदेश में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि को प्राथमिकता मानते हुए मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने कृषि उत्पाद के निर्यात को और अधिक...

संजय कुमार - पार्टी कार्यालय में सहयोगियों के साथ हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा

संजय कुमार - पार्टी कार्यालय में सहयोगियों के साथ हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा

जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में आज युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ ...

संजय कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल	 ईद-उल-अजहा  ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

संजय कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल ईद-उल-अजहा ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

चौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy