आज राजपुर स्थित विद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर अतिथि शामिल होने का अवसर मिला। इस अवसर पर बक्सर के सांसद माननीय भाई सुधाकर सिंह जी तथा अन्य विशिष्ट अतिथि भी समारोह में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और शैक्षणिक उपलब्धियों से सभी का मन मोह लिया। सभी अतिथियों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।