आज राजपुर प्रखंड मुख्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कमिटी, राजपुर द्वारा फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में राजपुर मुख्यालय के मुखिया भाई अनिल कुमार जी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना का विकास और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाना था। खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और दर्शकों ने उनका हौसला बढ़ाया। आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।