कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में आज कांग्रेस नेता श्री राजाराम पाल जी का सघन जन संपर्क अभियान संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों, बाजारों और घर-घर जाकर आम जनता से संवाद स्थापित किया एवं उनकी समस्याएं सुनीं।
श्री पाल ने जनता को कांग्रेस पार्टी की नीतियों, विकास की योजनाओं और अपने विज़न से अवगत कराया। क्षेत्रीय जनता ने भी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और अपने समर्थन का आश्वासन दिया। जन संपर्क अभियान के माध्यम से श्री पाल ने लोगों से अपील की कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय रूप से भाग लें और आने वाले चुनावों में सही निर्णय लें।
नमस्कार, मैं राजीव द्विवेदी आपके क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.