नीर फाउंडेशन विगत कई वर्षों से काली नदी पूर्वी को निर्मल व स्वच्छ बनाने की दिशा में कार्य कर रही है. नदी के प्रदूषित जल द्वारा गांव में घुल रहें जहर से गांववासियों को निजात दिलाने तथा उन्हें स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुज्जफरनगर जनपद में काली नदी के किनारे मोरकुक्का गाँव के प्रत्येक परिवार को स्वच्छ जल प्रदान कराने के दृष्टिकोण से 60 परिवारों को वाटर फ़िल्टर व आर.ओ वितरित किए गये.
नीर फाउंडेशन अमेरिका के सहयोग से उन गांवों को चिन्हित करने हेतु संघर्षरत है जिनका जल पूर्णतया प्रदूषित हो चुका है, ऐसे ही प्रदूषित जल वाले गांवों में घर-घर वाटर फ़िल्टर उपलब्ध कराने के कार्य संपन्न किए जाते है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के अनुसार गांव में जल का संरक्षण करना प्रत्येक ग्रामीण की जिम्मेदारी है और दूषित जल की समस्या से पूरी तरह निजात तभी संभव हो पाएगा जब नदियों व नहरों का जल स्वच्छ होगा.
रमन कांत जी ने वर्ष 2004 से काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की मुहिम
छेड़ी हुई है. उन्होंने संबंधित विभागों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर काली नदी से
जुड़े नालों की सैंपलिंग प्रक्रिया आरम्भ करायी और अपने मुद्दों को सरकार के समक्ष
प्रस्तुत किया. उनके निरीक्षण के आधार पर यह ज्ञात हो पाया कि जहरीले रसायनयुक्त
और विषकर बैक्टीरिया से भरे यह नाले काली नदी को बीमार कर रहे हैं. जिसके
कारण आसपास के गांव के लोग भी विभिन्न बीमारियों से ग्रसित हो रहें है. उनके अथक
प्रयासों व परिश्रम से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रतिवर्ष आयोजित जल संरक्षण की
सबसे बड़ी वर्कशॉप “वाटरकीपर कांफ्रेंस” में भी रमन कांत जी को भारत के प्रतिनिधि के तौर पर आमंत्रित
किया जा चुका है.
रमन कांत जी ने नीर फाउंडेशन व अन्य संस्थाओं के सहयोग से बहुत से ग्रामों में नदियों के प्रति विभिन्न जन-जागरूकता अभियान संपन्न कराएं हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने जल प्रदूषण के कारण होने उत्पन्न होने वाली गंभीर बीमारियों से प्रशासन व ग्रामीण जनता को अवगत कराया और समय-समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर लोगों को मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध करायी है.
विभिन्न कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में मोरकुक्का गाँव के प्रत्येक परिवार को स्वच्छ जल प्रदान कराने लिए नीर फाउंडेशन द्वारा संपन्न किए गये वाटर फ़िल्टर व आर.ओ वितरण कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, बुढ़ाना के विधायक श्री उमेश मलिक, जिला पंचायत श्री पुष्पेन्द्र शर्मा एवं गांव के प्रधान श्री प्रिंस त्यागी जी ने अपने हाथों से लोगों को वाटर फ़िल्टर वितरित कर अपना सहयोग प्रदान किया. गांव में अभी तक 150 परिवारों को वाटर फ़िल्टर की सुविधा उपलब्ध कराई जा चुकी है और आगे भी यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में गांव -100 के समन्वयक श्री राजीव त्यागी व सामाजिक कार्यकर्ता श्री शुभम कौशिक जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज की.