जनता दल यूनाइटेड अब डिजिटल भारत के साथ - बिहार परिवार से हमारा जुड़ाव और भी मज़बूत बने इस कड़ी में, आपके अपने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी 6 सितंबर को पहली वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे | कृपया इस रैली में उपस्थित होकर इसे ज्यादा से जायदा सफल बनायें |
इस रैली से और बिहार परिवार से हमारे संवाद के बारे में लगातार अपडेट पाते रहने के लिए नीचे दिए फॉर्म में ईमेल और फ़ोन के साथ RSVP करना ना भूलें.