“नीतिशास्त्रों में कहा गया है कि जीवन और मरण इस संसार का शाश्वत सत्य है. जो जन्म लेता है, उसकी एक-न-एक दिन मृत्यु होनी ही है.”
जनता की समस्याओं पर आवाज उठाने के साथ ही उन्हें परिवार के तौर पर मान-सम्मान देने वाले विधायक बिश्वनाथ राम जी ने बताया कि आज बक्सर में पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री अनिल कुमार त्रिवेदी जी के श्राद्ध कार्यक्रम में हम और सदर विधायक श्री मुन्ना तिवारी जी शामिल हुए.
बक्सर में पार्टी के वरिष्ठ नेता के यहां श्राद्ध कर्म में उपस्थित रहकर बिश्वनाथ राम जी ने न केवल परिवार की दुख-तकलीफों को साझा किया लोगो को आश्वासित किया कि हर समस्या में वह उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं.