काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आज राजपुर में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और जनता के बीच चुनावों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपने सम्बोधन में वर्तमान प्रदेश सरकार के अफसरशाही रवैये को लेकर चर्चा की और बताया कि कैसे अधिकारी आमजन को कुछ भी नहीं समझते हैं और उनकी बात तक नहीं सुनते हैं। उन्होंने बताया कि आज बिहार की सत्ता को माननीय राहुल गांधी और तेजश्वी यादव जैसे युवा चेहरों की जरूरत है, जो बिहार को अन्य राज्यों की तरह प्रगति के पथ पर ले जा सकें।
कार्यालय शिलान्यास के दौरान उन्होंने यह भी जनता को बताया कि भले ही चुनावों का परिणाम कुछ भी हो, लेकिन वह हर समय राजपुर की जनता के साथ उनके सुख दुख में खड़े हैं और उनकी प्रत्येक समस्या को अपनी समस्या समझते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार जिस तरह 15 साल बनाम 15 साल की बात करती है, तो हम भी ब्लॉक कार्यकर्ता रहे हैं और सरकार की कार्यशैली को समझते हैं। इस बार जनसमर्थन उसी सरकार को मिलेगा जो आमजन के मुद्दों को समझती हो, बड़ी बड़ी बातें करने वालों को जनता अपना नेता नहीं चुनेगी।