काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत जनसंपर्क अभियानों की रफ्तार बढ़ा दी है और वह अधिक से अधिक समय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक प्रखंड और ग्रामों तक पहुंच में लगा रहे हैं, ताकि आमजन की समस्याओं को बेहतर ढंग से परखा और समझा जा सके। इसी कड़ी में उन्होंने जमौली डेरा गांव में पहुंचकर लोगों का हालचाल जाना और किसी मित्र की भांति उनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
गांव में मौजूद लोगों ने उन्हें बताया कि जब वह अपनी समस्या लेकर अधिकारियों या नेताओं तक पहुंचने का प्रयास करते हैं तो उन्हें दुत्कार दिया जाता है। जिस पर प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने उन्हें बताया कि नीतीश सरकार के इन 15 वर्षों के शासन में अफसरशाही अपने चरम पर है और वाकई अधिकारी, नेतागण सत्ता के रौब में रहते हैं और आमजन को कुछ भी नहीं समझते हैं। इसलिए अब परिवर्तन का समय है, अब जनता को चुनना होगा कि उन्हें जमीनी स्तर का नेता चाहिए, जो उनके साथ खड़ा रह सके या फिर अफसरशाही को बढ़ाने वाले नेता। साथ ही उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से जनसेवा के भाव के साथ कार्य करते आ रहे हैं और यदि जनता का समर्थन रहा तो आगे भी ऐसे ही जनविकास के लिए समर्पित रहेंगे।