बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की सरगर्मी अब काफी बढ़ने लगी है, अब चुनावों में अधिक समय शेष नहीं हैं, ऐसे में सभी प्रत्याशी और राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में बक्सर जिले की सबसे वीआईपी सीट माने जाने वाली राजपुर विधानसभा क्षेत्र से काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने काँग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। गौरतलब है कि बिश्वनाथ राम का नाम क्षेत्र के लोकप्रिय राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं में सम्मिलित है और उनके नामांकन के दौरान भी समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। साथी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भावी प्रत्याशी बिश्वनाथ राम का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान बिश्वनाथ राम ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए कहा कि इस बार वह काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में चुनावों में खड़े हुए हैं और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए वह पूरा जोर लगा देंगे। बता दें कि राजपुर विधानसभा क्षेत्र अपने देवढ़िया गांव स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता है और यहां सबसे प्रमुख मुद्दा भी इस मंदिर के विकास को लेकर है।