बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के अंतर्गत काँग्रेस के महागठबंधन प्रत्याशी बिश्वनाथ राम ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर धनसोई में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया और जनता के बीच अपनी बात रखी। गौरतलब है कि बिश्वनाथ राम लंबे समय से राजनीति के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय हैं और वंचितों, शोषितों और दबे कुचले वर्ग को प्रगति के मार्ग पर ले जाने के लिए उन्होंने काँग्रेस को अपना समर्थन दिया है।
उद्घाटन के दौरान उन्होंने बताया कि आज बिहार में बहुत सी समस्याएँ हैं, जिनका कारण सही राजनीतिज्ञ का चुनाव नहीं होना है। उन्होंने बताया कि यदि गठबंधन जीतेगा तो तेजश्वी यादव के रूप में एक युवा चेहरा मुख्यमंत्री बनेगा और बिहार को विकास के पथ पर ले जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि जनता को उसी जनप्रतिनिधि को चुनना चाहिए जो उन्हीं के बीच से निकल हो और अपने इलाके की समस्याओं को जनता हो, न कि उनसे अनभिज्ञ होकर करोड़पति बना बैठा हो। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि मेरा मुद्दा अपने क्षेत्र की जनता का सही विकास करना है और यदि जनता का समर्थन रहा तो यह उद्देश्य जरूर पूरा होगा।