किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आर्थोपेडिक विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर संतोष कुमार के अचानक निधन का समाचार आने के बाद से केजीएमयू सहित समस्त जानकारों में शोक का माहौल है। बताया जा रहा है कि डॉक्टर संतोष कुमार का बृहस्पतिवार को पीजीआई में निधन हो गया, जहां पिछले कुछ समय से उनका इलाज चल रहा था। उनके देहांत के बाद अफसोस जताते हुए लखनऊ से कांग्रेस कमेटी के खेल प्रकोष्ठ से चेयरमैन, यूपीसीसी से प्रवक्ता और डॉक्टर साहब के छोटे भाई समान अरशी रज़ा ने शोक प्रकट करते हुए कहा,
"दुखद,, अफसोस सद अफसोस हमारे दोस्त बड़े भाई खिलाड़ियो से बेपनाह मोहब्बत करने वाले जाने माने किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में आर्थोपेडिक विभाग के वरिष्ठ डॉक्टर संतोष कुमार का बृहस्पतिवार को पीजीआई में निधन हो गया। उनके अचानक निधन से केजीएमयू सहित पूरे डॉक्टर संवर्ग में शोक व्याप्त है।"
गौरतलब है कि डॉक्टर संतोष कुमार को लगभग एक वर्ष पहले मुंह का कैंसर होने की पुष्टि हुई थी। जिसका इलाज चल रहा था। उनके इष्ट मित्रों के अनुसार कुछ समय पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उन्हें पीजीआई में भर्ती कराना पड़ा जहां पर उन्हें निमोनिया होने की पुष्टि हुई थी। ज्यादा तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें 15 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा जा रहा था, जहां आज सुबह 6:30 बजे उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।