प्रयागराज में स्थित कॉंग्रेस पार्टी के ऐतिहासिक कार्यालय फिलवक्त जीर्णशीर्ण अवस्था में अपने कायाकल्प के लिए बांट जोह रहा है। यहां बिजली विभाग ने बिल बकाया होने के चलते लाइन काट दी है और साथ ही रेंट नहीं दिए जाने के कारण इस कार्यालय पर ताल लगने जा रहा है। खबरों के अनुसार इलाहाबाद के जवाहर स्क्वेर चौक पर मौजूद इस कार्यालय में कभी देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी जी की बैठकें हुआ करती थी किंतु आज यह वर्षों से बदहाल अवस्था में खड़ा है। वर्षों से किराया जमा नहीं होने के चलते कोर्ट ने सख्ती दिखते हुए 15 जुलाई तक का समय दिया है।
इस बाबत अपने विचार रखते हुए यूपीसीसी प्रवक्ता और लखनऊ से कांग्रेस कमेटी के खेल प्रकोष्ठ से चेयरमैन अरशी रज़ा ने कहा,
"जब प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर जी थे, उन्हें तमाम शिकायतें ज़िलो से मिल रही थी। जो मतलब परस्त लोग पार्टी से भाग रहे थे वह कांग्रेस के कार्यालयों पर कब्ज़ा या विवाद मुकदमा करवा देते हैं। इसके लिए उन्होंने लीगल सेल से एक टीम गठित की थी। इससे पहले कुछ मामले अध्यक्ष माननीय श्री निर्मल खत्री जी सामने भी आए थे, वह बहुत कम थे और उन्होंने हल भी किए थे। वह एक शानदार इंसान है। मौजूदा हालात मे बहुत तेजी से यह मामले सामने आए, जिसको सही देखा नही गया है। आज इलाहाबाद का फोटो देखा तो लिख दिया है। इलाहाबाद शहर कांग्रेस कार्यालय को लेकर तरह तरह की खबरें सोशल मीडिया पर प्रकाशित हो रही हैं। अगर यह सत्य है तो यह कांग्रेस के धरोहर से जुड़ी इमारत है, इसे बचाने के लिए प्रयास करना चाहिए। जानकारी अनुसार इस इमारत को बचाने के लिए मात्र कुछ लाख रुपये की आवश्यकता है?"