हाल ही में 2022 विधानसभा चुनावों के मद्देनजर दिए गए एक साक्षात्कार के जरिए यूपीसीसी प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के खेल-कूद प्रकोष्ठ चेयरमैन अरशी रज़ा ने कहा कि बांगरमऊ विधानसभा जो कभी कॉंग्रेस की हुआ करती थी, क्षेत्रीय दलों के बनने से काफी परिवर्तन यहां आया। जब आप किसी क्षेत्र से विधायक या सांसद निर्वाचित होते हैं, तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है और लोगों के प्रति आपके कर्तव्य बढ़ जाते हैं। मौजूदा सरकार जनता को बहला रही है और यह सभी देख रहे हैं, इससे जनता त्रस्त है। अरशी रज़ा ने बताया कि यदि वह बांगरमऊ विधानसभा से विजयी होते हैं तो उनकी प्राथमिकता युवाओं के लिए खेल सुविधाओं को मजबूत बनाना रहेगा और कॉंग्रेस पार्टी के संकल्पों में से एक युवाओं को खेलों के जरिए आगे लाना भी रहा है।
अरशी रज़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 प्रतिशत खिलाड़ियों का कोटा रहा है जो 89 के बाद से, यानि कॉंग्रेस के जाने के बाद से बंद कर दिया गया था। आज युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और युवा खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाएं कहीं दिखाई नहीं दे रही हैं। सरकार का धन युवाओं का भविष्य बनने के स्थान पर कहीं ओर ही लग रहा है और बंदरबाट हर स्थान पर जारी है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें बांगरमऊ विधानसभा की जिम्मेदारी चुनावों से मिलती है तो वह यकीनन कॉंग्रेस के माध्यम से एक बार फिर युवा खिलाड़ियों को उनके अधिकार दिलवाएंगे।