साहस, शौर्य और प्रतिबद्धता के पर्याय, महान क्रांतिकारी सरदार उद्यम सिंह जी को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धासुमन। माँ भारती की अस्मिता के रक्षा के लिए सहर्ष अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर क्रांतिकारी, नृशंस जलियाँवाला बाग कांड का प्रतिशोध मन में लेकर मानवता की विरोधी ब्रिटिश सरकार को दंडित करने वाले देश के सच्चे सपूत सरदार उद्यम सिंह जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कृतज्ञतापूर्ण नमन। राष्ट्र सेवा में आपका दिया गया बलिदान युगों युगों तक सभी भारतीयों के दिलों में स्वाभिमान की ज्वाला प्रखर रखेगा।
नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.