Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

अमल कुमार - युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को मिलेगा नया जीवन, उड्यन मंत्रालय ने शुरू की कवायत

  • By
  • Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • July-31-2021
युवा जदयू पूर्व अध्यक्ष श्री अमल कुमार के प्रयासों से बेगूसराय एयरपोर्ट को नया जीवन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। गौरतलब है कि गत वर्ष युवा जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री अमल कुमार ने बंद पड़े बेगूसराय एयरपोर्ट को चालू कराने के लिए अथक प्रयास करते हुए जनवरी 2021 में तत्कालीन नगर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को एक ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बेगूसराय एयरपोर्ट को चालू करने के संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की थी और उन्हें इस संदर्भ में उचित कदम उठाने का आश्वासन मिला था।

इन्हीं प्रयासों का परिणाम रहा कि मंत्रालय ने इस संबंध में अपनी कार्यवाही आरंभ कर दी है। हाल ही में संसद में बेगूसराय एयरपोर्ट के संदर्भ में भाजपा सांसद श्री आर के सिन्हा ने प्रश्न किया तो नगर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बेगूसराय एयरपोर्ट को चालू कराने की दिशा में मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी, जिससे बेगूसराय एयरपोर्ट के चालू होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। इस समाचार के बाद श्री अमल कुमार ने प्रगतिपूर्ण कदम के लिए तत्कालीन नगर विमानन मंत्री श्री हरदीप सिंह पूरी एवं वर्तमान नगर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हार्दिक धन्यवाद दिया है। इससे संबंधित प्रश्न संसद में उठाने के लिए श्री अमल कुमार ने सांसद श्री सिन्हा को भी धन्यवाद दिया है।

ज्ञात हो कि अपने ज्ञापन के माध्यम से अमल कुमार ने तत्कालीन मंत्री महोदय को लिखा था कि,

"मध्य बिहार स्थित बेगूसराय हमारे राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बेगूसराय की आबादी 33 लाख थी, जो अब लगभग 40 लाख हो चुकी है। यहाँ सिमरिया धाम एक आदि कुंभ स्थली हैं, जहां स्वामी चिदात्मन द्वारा आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम का पुनर्जागरण किया गया। 2017 में यहां महाकुंभ भी लगा था। 2023 में यहां अर्ध कुंभ का आयोजन किया जाएगा। बेगूसराय शहर, पवित्र नदी गंगा के उत्‍तरी किनारे पर स्थित है। बेगूसराय और उसके आसपास कई पर्यटन स्‍थल स्थित है। यहां स्थित कानवार झील पक्षी अभयारण्‍य और नाउला गृह मुख्‍य आकर्षण हैं। बेगूसराय बिहार के औद्योगिक नगर के रूप में भी जाना जाता है। इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बरौनी तेल शोधक कारखना, बरौनी थर्मल पावर स्टेशन यहीं हैं और हिंदुस्तान यूरिया रसायन लिमिटेड का निर्माण कार्य चालू हैं। यह सभी विश्वस्तरीय उद्योग हैं, जहाँ देश विदेश से लोग आते हैं। इसके अलावा कई छोटे-छोटे और सहायक उद्योग भी यहाँ उपस्थित हैं। यहां कृषि उद्योगों की संभावना काफी ज्यादा है। बेगूसराय बिहार और देश के दूसरे भागों से सड़क और रेलमार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। नई दिल्ली-गुवाहाटी रेलवे लाईन बेगूसराय होकर गुजरती है। बेगूसराय से पांच किलोमीटर की दूरी पर ऊलाव में एक छोटा हवाई अड्डा भी है, पर इसका संचालन नहीं हो रहा है। ऐसे में यहां आने के लिए निकटतम हवाई अड्डा पटना है। जहाँ से सड़क मार्ग से बेगुसराय और आसपास के जिलों में आने जाने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। हाल ही में दरभंगा सहवाई अड्डा चालू हुआ है, पर वहां से भी आने जाने में सड़क मार्ग से 4 से 5 घंटे का समय लग जाता है। पूरे देश और दुनिया में बेगुसराय औए आसपास के जिलों के लोग फैले हुए हैं, जो अक्सर अपने जिलों और गाँव में आते हैं। पर संचालित नहीं हो रहे हवाई अड्डे के अभाव में उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।"

यह भी देखें - बेगुसराय में बंद पड़े एयरपोर्ट को अविलंब चालू कराने के लिए नागरिक उड्यन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

क्षेत्र की आम समस्याएँ एवं सुझाव दर्ज़ करवाएं.

नमस्कार, मैं अमल कुमार आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं क्षेत्र की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

संजय कुमार-हैप्पी न्यू ईयर नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

संजय कुमार-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी  जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें शत शत नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...

संजय कुमार-पुण्यतिथि  अरुण जेटली पुण्यतिथि  पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-पुण्यतिथि अरुण जेटली पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...

संजय कुमार-जनरल जोरावर सिंह जयंती जनरल जोरावर सिंह  जी जयंती  जनरल जोरावर सिंह पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-जनरल जोरावर सिंह जयंती जनरल जोरावर सिंह जी जयंती जनरल जोरावर सिंह पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

संजय कुमार-बाबा आमटे जी जयंती बाबाआमटे जी जयंती बाबा आमटे जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-बाबा आमटे जी जयंती बाबाआमटे जी जयंती बाबा आमटे जी पर उन्हें शत शत नमन

समाजसेवी बाबा आमटे का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी मात...

संजय कुमार-सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी जयंती  सरदार उधम सिंह जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी पर उन्हें शत शत नमन

जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल को लंदन जाकर गोली मरने वाले सरदार उदम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सं...

संजय कुमार- पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी  पुण्यतिथि  ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत्-शत् नमन

संजय कुमार- पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन

राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ था। वो कोटकापुरा से 4 कि.मी दूर संधवान ग्राम में रहते थे। ...

संजय कुमार-जयंती  मदन मोहन मालवीय जी जयंती  पर उन्हें  कोटि - कोटि नमन।

संजय कुमार-जयंती मदन मोहन मालवीय जी जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।

महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे, साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भ...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy