आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के द्वारा इंश्योरेंस सेक्टर पर लगाये गए जीएसटी कर कानून को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन में प्रधानमंत्री जी को वाराणसी के जिलाधिकारी के जरिये ज्ञापन देकर सूचित किया गया कि संगठन लगातार जीएसटी को समाप्त करने की दिशा में कार्य कर रहा है और सरकार को बार बार आगाह भी करता रहा है लेकिन फिर भी सरकार द्वारा इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. जिसके चलते अभिकर्ताओं में नाराजगी है.
यदि इंश्योरेंस सेक्टर पर लगे इस कर कानून को लेकर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले समय में संगठन अपनी मांगें मनवाने हेतु अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठेगा. जो सरकार द्वारा मांग पूरी करने पर ही समाप्त होगा. पूरी तरह संविधान के अंतर्गत जारी हूयते इस आन्दोलन में किसी भी प्रकार की असामान्य स्थिति उत्पन्न होने पर भारत सरकार सहित प्रशासन की भी जिम्मेदारी होगी.