आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के द्वारा प्रमुख संस्था को यह अवगत कराया गया है कि पत्रकों एवं स्थानीय प्रबंधन सहित अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर संगठन ने चार्टर ऑफ डिमांड सीएलआईए संशोधन प्रस्ताव सहित 1972 एजेंट्स नियमावली एवं क्लब सदस्यता संशोधन 2010-11 के अंतर्गत अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए तत्काल प्रभाव से संशोधन प्रक्रिया को वापस लेने की संगठन से अपील की थी. और साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय, मध्य क्षेत्र पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का भी आयोजन किया था. किन्तु प्रबन्धन द्वारा कोई भी अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गयी, जिससे संगठन में बेहद आक्रोश है.
आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभा वाराणसी में 11 सितम्बर, 2011 को संपन्न हुयी, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए 15 दिन तक प्रति उत्तर के लिए समय रखा गया था. लेकिन कोई भी अपेक्षित प्रति उत्तर नहीं मिल पाने के कारण अब वाराणसी डिवीज़न पर अभिकर्ताओं का धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. यह आन्दोलन संस्था की समस्त मांगों के मान लिए जाने की बाद ही अब पूरा किया जायेगा.