आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के द्वारा वाराणसी के वरिष्ठ प्रबन्धक के मार्फ़त भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रमुख को यह सूचित कराया जाता है कि चार्टर ऑफ डिमांड के अंतर्गत पॉलिसी धारकों को पॉलिसी अवधि पांच वर्ष से घटाकर 2 वर्ष की जाने और पॉलिसी पर बोनस बढ़ाने की मांग को लेकर अभिकर्ता लम्बे समय से धरना प्रदर्शन आदि में जुटें हैं.
इस सभी के बावजूद भी उच्च प्रबन्धन ने चार्टर ऑफ डिमांड की मांगें मंजूर करना तो दूर अपितु उनपर चर्चा तक करना उचित नहीं समझा, जिसको लेकर अभिकर्ताओं में बेहद रोष है. इसी के चलते अब संगठन के क्रांतिकारी साथियों ने केन्द्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर अब आर पार की लडाई शुरू करने की ठान ली है.
इसीलिए यह अनुरोध किया जा रहा है कि या तो प्रमुख स्वयं उपस्थित हों या फिर केंद्रीय कार्यालय से सक्षम प्रतिनिधि भेज कर अपनी मंशा स्पष्ट करें, जिससे आगे की आंदोलनात्मक कार्यवाही पर निर्णय लिया जा सके. आन्दोलन को उग्र होने से बचाने के लिए उन्होंने भा.जी.बी.नि से रचनात्मक पहल करने की आशा भी की.