प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा सार्थक वार्तालाप करने और मांगपत्र को मंजूरी देने के संबंध में आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन ने भेलूपुर वाराणसी के भाजीबीनि के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक के मार्फ़त भाजीबीनि के अध्यक्ष को अति आवश्यक पत्र भेजा गया.
ज्ञापन में संगठन की वर्ष 2012 से चल रही आंदोलनात्मक कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गयी और इसमें विभिन्न लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गयी. बताया गया कि मांगों के पूरा नहीं होने और संगठन की तरफ से कोई सार्थक पहल नहीं होने से कार्यकर्ताओं में बेहद रोष है, जिसके लिए निवेदन किया गया कि वाराणसी मंडल पर उपस्थित होकर अभिकर्ता हितों से जुडी मांगों की मंजूरी की घोषणा करें.
यदि उचित कार्यवाही नहीं की जाती तो आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा और उसके पश्चात अनिश्चितकालीन अनशन, आमरण अनशन और अंततः प्रबन्धन का घेराव किया जायेगा. जिसमें प्रदर्शनकर्मी अपने सभी कार्यों को ठप्प कर देंगे.
इस स्थिति से बचाव के लिए संगठन प्रबंधन से आग्रह करता है कि स्थिति की गंभीरता का अवलोकन करते हुए अभिकर्ताओं के हितों की ओर ध्यान दें और उनकी मांगों को पूरा करने की ओर कदम बढाएं. जिससे अपने भविष्य को असुरक्षित महसूस कर रहे अभिकर्ताओं को राहत मिल सके.