आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की ओर से सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत अपीलीय आवेदन करते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम के केंद्रीय कार्यालय के द्वारा दिए गए प्रति उत्तर के अंतर्गत विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही की सूचना चाही थी.
प्रति उत्तर के अंतर्गत कुछ बिन्दुओं पर प्रबंधन का जवाब संतोषजनक नहीं लगने पर अपीलीय आवेदन करते हुए सूचना मांगी गयी और विश्वास किया गया कि कार्यवाही की सही सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. कुछ अहम बिन्दुओं में चार्टर ऑफ डिमांड पर आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से वार्ता की प्रति उपलब्ध कराने की बात रखी गयी. साथ ही कर्मचारियों के मांगपत्र प्रस्तुतीकरण के संबंध में सभी को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत अपने मांगपत्र प्रबंधन के सम्मुख रखने का अधिकार है, जिस पर प्रबन्धन को विचार कर निर्णय लेना चाहिए. यदि ऐसा नहीं है तो मुख्य प्रबंधन को बताना होगा कि किस नियमावली में मांगपत्र प्रस्तुत करने का अधिकार नहीं है, इसकी सूचना दी जाये.