संक्षिप्त परिचय –
तवा नदी मध्य- प्रदेश में बहने वाली सबसे छोटी नदियों में से एक है. नदी का उद्गम राज्य के होशंगाबाद जिले में पंचमढ़ी नामक स्थान से होता है. तवा नदी के उद्गम का मूलस्त्रोत क्षेत्र में स्थित महादेव नामक पर्वत श्रेणियों को माना जाता है. यह नदी प्रमुख रूप से सतपुड़ा रेंज में बहती है. तवा नदी नर्मदा की प्रमुख सहायक नदियों में से एक है, जो कि अपने उद्गम से कुछ दूरी पर ही नर्मदा नदी में मिल जाती है.
प्रवाह क्षेत्र व सहायक नदी –
मध्य- प्रदेश की सीमा के अंतर्गत प्रवाहित होने वाली तवा नदी सीमित क्षेत्र में बहने वाली नदी है. अपने संक्षिप्त सफ़र में यह नदी छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद और आस- पास के इलाकों में ही बहती है. इस दौरान मालिनी देनवा नदी तवा नदी में आकर मिलती है, जो कि इसकी प्रमुख सहायक नदी है. अंत में होशंगाबाद के निकट ही इसकी जलधारा नर्मदा नदी में मिल जाती है, जो कि आगे चलकर अरब सागर में समा जाती है.
प्रमुख बांध व पुल –
होशंगाबाद में ही तवा नदी पर 58 मीटर ऊंचा एक बांध बना हुआ है, जिसे तवा परियोजना के नाम से जानते हैं. क्षेत्रीय दृष्टिकोण से यह बांध अत्याधिक महत्वपूर्ण है. इसके अलावा तवा नदी पर बनाया गया सड़क पुल मध्य- प्रदेश के सबसे बड़े सड़क पुल के रूप में जाना जाता है.