Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

लगातार बढ़ रहा है विश्व का तापमान - पिघलते हिमनद, जलवायु परिवर्तन के बीच क्या दो बूंद गंगाजल के लिए तरसता रह जाएगा सागर?

  • By
  • Arun Tiwari
  • June-27-2022
(वैश्विक तापमान में वृद्धि और इसके परिणामस्वरूप मौसमी परिवर्तन। निःसंदेह, वृद्धि और परिवर्तन के कारण स्थानीय भी हैं, किंतु राजसत्ता अभी भी ऐसे कारणों को राजनीति और अर्थशास्त्र के फौरी लाभ के तराजू पर तौलकर मुनाफे की बंदरबांट में मगन दिखाई दे रही है। जन-जागरण के सरकारी व स्वयंसेवी प्रयासों से जनता तो कम जागी; बाज़ार ने अवसर ज्यादा हासिल कर लिए। राजसत्ता ने बाजारसत्ता से हाथ मिला लिया। धर्मसत्ता, इस गठजोड़ के आगे दण्डवत् हो गई। पर्वतराज हिमालय, हिमनद और गंगा को माध्यम बनाकर इस परिस्थिति को रेखांकित करती कहानी )

फागुन में जेठ की आहट ! 

छटपटाने की बात तो थी ही। लालवर्णी रश्मियों के असमय आगमन से छटपटाहट बढ़ गई। राजाओं के राजा…गिरिराजों के महाराज – पर्वतराज हिमालय के आसन पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा। वह अभी भी पांच सेंटिमीटर प्रति वर्ष की गति से उत्तर की ओर गतिमान थे। किंतु पर्वतराज पर समाधि लगाए बैठे हिमनद का अंग-अंग डोल उठा। उसकी सम्पूर्ण देह लहर-लहर जाने को बेचैन हो उठी। रेतीली चांदी ने देह की कांति को ढक कर हिमनद को और निढाल कर दिया था। अनेकानेक श्यामवर्णी प्रदूषक कामिनियों के गति-स्पर्श से हिमनद की देह जैसे विषाक्त हो उठी। धमनियों की गति इतनी तेज हो गई कि हिमनद अपना नियंत्रण खो बैठा। समाधि टूट गई। यह उसका स्वयं का क्रोध था या किसी अन्य का दाह; हिमनद की देह वाष्पित होने लगी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि यह हो क्या रहा है। हिमनद ने अपने शीत नयनों से सूर्यदेव को देखा। सूर्यदेव का ताप जैसे उसे ही ललकार रहा था। 

हिमनद ने सोचा – क्या मुझसे कोई दोष हुआ…जाने अथवा अनजाने ?

उसने चारों ओर निगाह डाली। कोई उंगली उसकी ओर इंगित नही कर रही थी। वह समझ गया कि किसी ने प्रकृति के नियमों की अवहेलना की है। प्रकृति नियंता शक्तियां, ज़रूर उसे कोई कठिन दण्ड देना चाहती है। हिमनद तो सिर्फ माध्यम भर है।  हिमनद ने ऩजरें झुका ली। वह आत्म-विसर्जन को तैयार हो गया। मुहुर्त तय हुआ। 

गंगा दशहरा !

अरे यह तो गंगा अवतरण की तिथि है; इस दिन क्षरण का आरम्भ !! 

हा ईश्वर! अब क्या होगा ?

हिमनद की इस मुद्रा को देख जलीय जीवों में हलचल मच गई। मां गंगा के जीवामृत ने स्वयं को स्वयं ही सोखना प्रारम्भ कर दिया। पृथ्वी की नीर वाहिनियां अपशकुन की आशंका से कांप उठीं। किनारे टूटने-सूखने को तैयार हो गए। नन्हे झुरमुटों ने शीश झुका लिए। डेल्टाओं ने डूबने की तैयारी कर ली। किंतु सागर ? सागर के अट्टाहास ने हिमनद के स्वागत् का संदेश दिया। मेघराज चुप्पी मारे इस कौतुक को देखते रहे। किंतु मानव अभी भी अपनी अट्टालिकाएं सजाने में मगन था।

देखते ही देखते हिमनद ढहने लगा। ढहते-बहते हिमनद के संग नीर वाहिनियां भी दौड़ पड़ी। वेग, प्रबल आवेग में तब्दील हो गया। विहार करती सुंदर सलिल रमणियों के भीतर जैसे किसी ने कोई दावानल प्रवेश करा दिया हो। कसी कंचुकियां टूट गईं। यकायक उन्नत हो उठे उरोजों से फेन फूट पड़ा। नीर वाहिनियों के फेनिल वक्ष को देख, सलिल तट दुग्धपान को लालायित हो उठे। किंतु आवेग से उत्पन्न आवेश इतना तीव्र था कि वे क्षत्-विक्षत् होकर नीर वाहिनियों में समा गए। नीर वाहिनियां आकंठ माटी रंग से भर गईं। 

लालसा से अधिक, भय का वातावरण निर्मित हो गया। 

हिमनद, हरहराता हुआ सागर के खार में समा गया। सागर तृप्त होते-होते यकायक तप्त हो उठा। ताप भी ऐसा कि गंगोत्री की प्रतिमा दरक गई; बद्री-केदार की आब तक झुलस गई।

सागर भी घबराया कि यह क्या हुआ !! पवन का रुख पलट गया। मेघ उड़ जाने की बजाय, उल्टे सागर मे समा गये। नीर वाहिनियां, अवशेष हो गईं। सागर की गुरु गंभीरता से पृथ्वी असंतुलित हो गई। तल, वितल, सुतल पर प्रहार शुरु हो गए। पंजे ऊपर की ओर उठा ही चाहते थे कि पृथ्वी ने अपनी एड़ियों को थोड़ा सा उचकाकर टेक बदल ली।

ओह! अब जाकर नूतन ऋषि कुमारों की तन्द्रा टूटी। वे आभासी दुनिया से बाहर आए। वे जानते थे कि पृथ्वी का टेक बदलना, कोई साधारण घटना नही है। नूतन ऋषि कुमारों ने अपने-अपने उपकरण खोले। वे अपनी-अपनी गणनाओं में लग गए।

गणनायें चीख-चीख कर कह रही थीं – मानुष खौं…मानुष खौं ! परिवर्तन, परिवर्तन…परिवर्तन !!

स्क्रीन पर कुछ उलट ही चित्र तैरने लगे। सहारा के रेगिस्तान में हरे-हरे झुरमुट। कच्छ, चुरु, झुंझनू, जैसलमेर….जहां ताप ही ताप, अब वहां कम दाब। हरियाणा, एम.पी., यू,पी. में नया मंजर, नया बंजर….नया मरुस्थल। चेरापूंजी, मावसीरम से महाबलेश्वर तक छूटते-मिलते बारिश के तमगे। जहां बाढ़, वहां सूखते हलक। जहां सूखा, वहां वर्षा ही वर्षा। कभी ताप ही ताप, कभी एक दम से मेघों का धड़-धड़ाम। पवनदेव कहां मुडेंगे, कहां झुकेंगे; सब कुछ परिवर्तन, परिवर्तन…परिवर्तन।

नूतन ऋषि कुमार चीख उठे – परिवर्तन, परिवर्तन…. मानुष बदल, मानुष बदल।

जनमानस नहीं बदला, किंतु नूतन ऋषि कुमारों के संदेश ने सत्ताजीवियों के कान खडे़ कर दिए। वे बदलने लगे। सत्ताजीवी आफत् में अवसर ढूंढने में लग गए। सत्ताजीवी और बाज़ारुओं ने हाथ मिला लिए। उनके हाथ मिलते ही अवसर व अवसरवादियों की लाइन लग गई। बाज़ारुओं ने फण्ड बांटना शुरु कर दिया। सत्ताजीवियों ने चुनाव का ऐलान कर दिया। कुछ समाजजीवी चुनावी भर्तार, नूतन ऋषि कुमारों की गणनाओं का भय दिखाकर फण्ड बटोरने में लग गए। 

अवसर मिलत बा तो खेला हाइबे करी। खेल होने लगे।

मां गंगा के किनारे एक दिलचस्प मेला लग गया। जिन्हे बुलाया नहीं, वह भी "मां गंगा ने बुलाया है" का गान गाने लगे। वह योगी, ऋषि, तपस्वी, गंगापुत्र…सब कुछ हो गए। मां गंगा को एक नूतन पुत्र मिल गया।

द्रौपदी समेत सभी पंच पाण्डव, शकुनि की द्युतक्रीडा में फंस गए। नूतन गंगा पुत्र की जै-जैकार होने लगी। बनारस में घाट की जगह ठाठ सज गये। कश्तियां उड़-उड़कर इको-टूरिस्टरों में तब्दील हो गईं। जलयानों के लिए गंगा गर्भ क्षेत्र खोदा जाने लगा। जीव विहार उजा़डे़ जाने लगे। देवगंगा के गले में बंधन के बाजारु पहले से विराजमान थे ही। विकास को राजमार्ग देने के नाम पर पर्वतराज को क्षत्-विक्षत् करने की कोशिशें भी तेज़ी पर थीं। गंगा गोद-खोद के दुर्योधनों की निगाहें कुछ और ज्यादा हठीली…कुछ और अधिक नुकीली हो गईं। इस लोभक्रीड़ा ने गंगा के जीवामृत को पीछे ही रोक लिया। मां गंगा ने नूतन पुत्र की ओर देखा। नूतन गंगा पुत्र, मां गंगा को छोड़ भगवान केदारनाथ का पुत्र होने चला गया। बालक अभिमन्यु की भांति गंगा, चक्रव्यूह में आतताइयों के बीच अकेली रह गई। मानवीय संवेदनाओं का क्षरण देख गंगा सिसक उठी।

जनमानस अभी भी सोया ही था। किंतु ऋषि कुमार की गंगा तपस्या ने बाजारु और सत्ताजीवियों के आसन हिला दिए। मंत्रणा हुई। तय हुआ कि ऋषि कुमार को अपने पाले में मिला लिया जाये। यह काम, धर्मसत्ता को सौंपना तय हुआ। राजसत्ता ने उन्हे झुकने को कहा, धर्मसत्ता तो पूरी की पूरी लेट गई। धर्मसत्ता ने अपने सबसे खास मोहरों को दूत बनाकर भेज दिया।  

दूतों ने देखा कि ऋषि कुमार तो अपनी गंगा तपस्या में इतने लीन हैं कि उनकी ओर देख तक नहीं रहे। दूत लौट गये। दूतों को असफल देख एक राजसाध्वी, महादूत बनकर आईं। महादूत "भइया, भइया" कह कर ऋषि कुमार से लिपटा ही चाहती थी कि ऋषि कुमार ने आंखें खोल दी।

"नहीं देवी, नहीं। अभी तुम मेरी बहिन नहीं, तुम राजसाध्वी हो। तुम सत्ताजीवियों की प्रतिनिधि बनकर आई हो।"

महादूत सावधान हो गई। महादूत ने अगला पांसा फेंका – ऋषि कुमार, मुझे गंगाजल से आपका अभिषेक करने का आदेश हुआ है।

ऋषि कुमार ने इंकार कर दिया।

महादूत ने पुनः निवेदन किया – ऋषि कुमार, अभिषेक न सही, गंगाजल तो मां का प्रसाद है। मां के प्रसाद को इंकार करना तो महापाप है। क्या आप यह महापाप करेंगे ? क्या एक गंगा-तपस्वी को यह शोभा देगा ??

ऋषि कुमार ने एक पल सोचा। मां गंगा को प्रणाम किया। ऋषि कुमार ने अपनी अंजुली, महादूत की ओर बढ़ा दी। महादूत ने गंगाजली झुकाई। अभी पहली बूंद गिरी ही थी कि ऋषि कुमार हतप्रभ हो गए। हथेली कालिमा से भर उठी। ऋषि कुमार ने अंजुली पीछे हटा ली। ऋषि कुमार की आंखों से ज्वाला निकलने लगी।

ऋषि कुमार क्रोधित हो उठे – देवी, तुमने छल किया है। यह गंगाजल नहीं। यह तो जल है… जल भी कहां ? इसे तो हम भारतीयों के कुहृदयों की लिप्सा, कुत्सा, कुतृष्णा और कुकृत्यों की कालिमा से परिपूर्ण अवजल कहना ही बेहतर होगा।

महादूत को कुछ समझ नहीं आया। वह एक क्षण अपनी गंगाजली को देखती और दूसरे क्षण ऋषि कुमार को।

"ऋषि कुमार यह गंगाजल ही है। इसमें बनारस के सभी 88 घाटों का जल मिश्रित है। नूतन गंगापुत्र ने इसे विशेष रूप से आपके लिए संग्रहित कराया है।"

ऋषि कुमार व्यंग्य मुद्रा में मुस्कराये – हुंह नूतन गंगापुत्र ! वे तो इतना भी नहीं जानते कि अब गोमुख से निकली एक भी बूंद बनारस तक नहीं पहुंचती।

महादूत अवाक् थी।

"ऋषिकुमार मैने छल नहीं किया। मैं अनजान थी। मुझे क्षमा करें। मैं लाऊंगी आपके लिए गंगाजल।"

महादूत लौट गई। महादूत ने गंगा मिशनधारियों से निवेदन दिया – मुझे गंगाजल चाहिए।

मिशन के दफ्तर में खोजबीन शुरु हुई। मिशन में दर-दर गंगे भी थी और हर-हर गंगे भी, लेकिन गंगाजल न था। एक हरकारा, डाकघर दौड़ाया गया। उसने लाकर प्लास्टिक की एक छोटी सी गंगाजली पेश की। महादूत ने देखा कि गंगाजली पर अशोक चक्र चिन्हित है। महादूत, साध्वी तो थी, लेकिन सत्ताजीवी भी; लिहाजा, गंगाजली का प्लास्टिक तत्व भी महादूत को शंकित न कर सका। महादूत आश्वस्त हुई। महादूत, नूतन गंगाजली को लेकर फिर ऋषि कुमार के पास पहुंची।

ऋषिकुमार को महादूत की अज्ञानता पर अफसोस हुआ। भारत की ज्ञान संस्कृति की वाहक…राजसत्ता की महादूत और ऐसा अज्ञान !! अफसोस की बात थी ही।

ऋषिकुमार बोले – देवी, मुझे ताज्जुब है कि तुम हिन्दू हो !….अरे देवी, क्या तुम इतना भी नहीं जानती कि गंगा का जीवामृत तो टिहरी की झील में कैद है। शेष जो कुछ है, वह टनल, टरबाइन, मानव मल और औद्योगिक अवजल में फंसकर नष्ट हो रहा है। जाओ, कर सकती हो तो मय जीवामृत मां गंगा को कै़द मुक्त करो। अपना साध्वी धर्म निभाओ। वरना् एक दिन मां गंगा की कै़द की जद में तुम भी जाओगी और तुम्हारे नूतन गंगापुत्र भी। महापद हमेशा साथ नहीं रहता।

…हा ! क्या अब मृत्यु पूर्व दो बूंद गंगाजल, सिर्फ एक दिवास्वप्न ही रहेगा ? 

ऋषिकुमार की आस टूट गई।

महादूत, गंगा को मुक्त तो न करा सकी; किंतु महादूत के अधिभार से खुद मुक्त हो गई। ऋषि कुमार ने भी खुद को मुक्त कर लिया। ऋषि कुमार की आत्मा, रामजी के दरबार में पहुंच गई। किंतु गंगा का जीवामृत आज भी वहीं कैद है; टिहरी की झील में। जन-मन को आज भी विश्वास है कि गंगा मैया सब ठीक कर लेगी। मां गंगा पुत्रमोह में त्रस्त ज़रूर है, लेकिन विवश नहीं। अपने प्राणतत्व को खोते कितना दिन देखेगी ? जिस दिन उफनेगी, अपने जीवामृत को मुक्त करा लेगी।

इसी विश्वास को लिए जन-जन आज भी गंगा सेवा के नाम पर सिर्फ गंगा-आरती ही गा रहा है। मानुष खौं! मानुष खौं!

…मनुष्य-मनुष्य को खा ही रहा है। सत्ताजीवियों को देव-दीपावली की चमक पसंद है। बाज़ारू शक्तियां जल, मल, थल…सभी का दोहन कर काला सोना बनाने में ध्यानस्थ है। धर्मसत्ता ?…..धर्मसत्ता तो वाही में मगन, जेहमे है करोड़ों जन-धन।

"चुनाव-दर-चुनाव, मुद्दा-दर-मुद्दा…वोट-पर-वोट; पर प्रकृति की चिंता कोई मुद्दा नहीं। ओह, यह कैसा दौर है ?"

अबकी बार आवाज़ रामजी के दरबार से आई थी। आवाज़ सुनते ही नूतन पुत्र की सवारी, मां गंगा औ भोले-भाले केदारनाथ को छोड सरपट दौड़ चली राम दरबार की ओर। किंतु यह क्या यहां तो श्रीराम हैं ही नहीं। सिंहासन खाली है। नूतन पुत्र का चेहरा दमक उठा। नजरें सिंहासन पर, हाथ दरबारियों की ओर। गले लगते, कानों में मिश्री घोलते; एक-एक कर दृश्य बदलते गए। रामराज्य गया; भ्रमराज्य भरमाने लगा। दरबारियों की बांछे खिल गईं। अब रामजी को नया पुत्र जो मिल गया है।

कलियुग! घोर कलियुग!!

तभी एक मद्दिम स्वर फूटा :

गंगा से कह गए राम थे,

कलियुग में जब नीर घटेगा,

पीर बढे़गी,

तब क्षीरसागर में हलचल होगी,

शेषनाग फन फैलाएगा,

इन्द्रदेव तब तरकश लेकर,

लोक-परलोक से ऊपर उठकर

कुछ संतानें साथ मिलेंगी।

साथ मिलेंगी, साथ चलेंगी।

संघर्षों की आब लहर बन,

नूतन निर्मल धार सजेंगी,

तब तक माता धीरज रखना,

मेरे पुरखों को तुमने तारा,

नए हिंदोस्तां को तुम्ही तारना।

माता ये निवेदन स्वीकारना।

नूतन पुत्र भूल जायें; दरबारी भूल जायें; किंतु क्या मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाने वाले श्रीराम भूल सकते हैं कि यह गंगा ही है, जिसने कभी उनके पुरखों का तारा ? मां गंगा भी राजा भगीरथ को कैसे भूल सकती है। मां गंगा को अभी भी ऋषिकुमार के जी उठने की आस है। ऋषि कुमार की देह है कि मृत्यु पश्चात् अभी भी जीवामृत मय गंगाजल ही तलाश रही है !!

है कोई सच्चा गंगापुत्र.. गंगापुत्री इस दुनिया-जहान में, जो जीवामृत मय गंगाजल को सागर तक पहुंचा सके ?…हिमनद को उसका समाधिस्थ निर्मल स्वरूप लौटा सके ?? सागर और पर्वतराज हिमालय.. दोनों को इंतज़ार है।

लेखक संपर्क

amethiarun@gmail.com

9868793799

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी  पुण्यतिथि  प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी  पुण्यतिथि  प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी पुण्यतिथि प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी पुण्यतिथि प्रशांत चंद्र महालनोबिस जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्रीपाद कृष्ण कोल्हाटकर जी जयंती श्रीपाद कृष्ण कोल्हाटकर जी जयंती श्रीपाद कृष्ण कोल्हाटकर जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-श्रीपाद कृष्ण कोल्हाटकर जी जयंती श्रीपाद कृष्ण कोल्हाटकर जी जयंती श्रीपाद कृष्ण कोल्हाटकर जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-दामोदर धर्मानंद कोसाम्बी पुण्यतिथि  दामोदर धर्मानंद कोसाम्बी  जी  पुण्यतिथि  दामोदर धर्मानंद कोसाम्बी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-दामोदर धर्मानंद कोसाम्बी पुण्यतिथि दामोदर धर्मानंद कोसाम्बी जी पुण्यतिथि दामोदर धर्मानंद कोसाम्बी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस पुण्यतिथि की पुण्‍यतिथि पर शत शत नमन

संजय कुमार-प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस पुण्यतिथि की पुण्‍यतिथि पर शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-गीता नागभूषण जी  पुण्यतिथि  गीता नागभूषण जी   पुण्यतिथि  गीता नागभूषण जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-गीता नागभूषण जी पुण्यतिथि गीता नागभूषण जी पुण्यतिथि गीता नागभूषण जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-पी वी नरसिम्हा राव जी पी वी नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

संजय कुमार-पी वी नरसिम्हा राव जी पी वी नरसिम्हा राव की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...

संजय कुमार-आर डी बर्मन जी जयंती आर डी बर्मन जी  जयंती आर डी बर्मन जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-आर डी बर्मन जी जयंती आर डी बर्मन जी जयंती आर डी बर्मन जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी  पुण्यतिथि  फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी  पुण्यतिथि  फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी पुण्यतिथि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी पुण्यतिथि फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ जी पर उन्हें शत शत नमन

सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ भारतीय सेना के अध्यक्ष थे जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए भारत पाकिस्तान युद्ध में विजय प्...

संजय कुमार-महाराजा रणजीत सिंह जी पुण्यतिथि  महाराजा रणजीत सिंह जी  पुण्यतिथि  महाराजा रणजीत सिंह जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-महाराजा रणजीत सिंह जी पुण्यतिथि महाराजा रणजीत सिंह जी पुण्यतिथि महाराजा रणजीत सिंह जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी जयंती बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी जयंती बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी जयंती बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी जयंती बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी पर उन्हें शत शत नमन

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के समय जहाँ पूरा देश आज़ादी की गुहार लगा रहा था वहां प्रेरणास्रोत्र बनकर आया 'वन्दे मातरम्' गान के रचयिता बंकिमचन...

संजय कुमार-वसंत पुरुषोत्तम काले कोर्स जी जयंती वसंत पुरुषोत्तम काले कोर्स जी  जयंती वसंत पुरुषोत्तम काले कोर्स जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-वसंत पुरुषोत्तम काले कोर्स जी जयंती वसंत पुरुषोत्तम काले कोर्स जी जयंती वसंत पुरुषोत्तम काले कोर्स जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे जी  लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे जी लेफ्टिनेंट रामा राघोबा राणे जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज जी छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज जी जयंती की जयंती  पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार-छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज जी छत्रपती राजर्षी शाहू महाराज जी जयंती की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

लोकतांत्रिक और सामाजिक सुधारक के तौर पर विख्यात छत्रपति शाहू जी महाराज मराठा के भोसले राजवंश के राजा और कोल्हापुर की भारतीय रियासतों के महार...

संजय कुमार-वी पी सिंह जी पूर्व प्रधाममंत्री वीपी सिंह जयंती की जयंती पे उन्हें शत् शत् नमन

संजय कुमार-वी पी सिंह जी पूर्व प्रधाममंत्री वीपी सिंह जयंती की जयंती पे उन्हें शत् शत् नमन

देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह की जयंती पर शत-शत नमन। अपनी कर्मठता, ईमानदारी और सिद्धांतों के चलते ख्या...

संजय कुमार-संत कबीरदास जी जयंती संत कबीरदास जी जयंती संत कबीरदास जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-संत कबीरदास जी जयंती संत कबीरदास जी जयंती संत कबीरदास जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-वी. वी. गिरि जी पुण्यतिथि  वी. वी. गिरि जी जयंती वी. वी. गिरि जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-वी. वी. गिरि जी पुण्यतिथि वी. वी. गिरि जी जयंती वी. वी. गिरि जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जयंती डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जयंती डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जयंती डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी जयंती डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी पर उन्हें शत शत नमन

प्रखर राष्ट्रनायक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जंयती पर कोटि कोटि वंदन। प्रखर राष्ट्रवादी, महान चिंतक और देश की एकता व अखंडता के लिए अपना बलि...

संजय कुमार-श्री आनंद कौसल्यायन जी  श्री आनंद कौसल्यायन जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-श्री आनंद कौसल्यायन जी श्री आनंद कौसल्यायन जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्री सुन्दर सिंह भंडारी जी  श्री सुन्दर सिंह भंडारी जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-श्री सुन्दर सिंह भंडारी जी श्री सुन्दर सिंह भंडारी जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-नितिन भाई पटेल  नितिन भाई पटेल जन्मदिन  के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

संजय कुमार-नितिन भाई पटेल नितिन भाई पटेल जन्मदिन के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-विष्णू भिकाजी कोलते जी जयंती विष्णू भिकाजी कोलते जी जयंती विष्णू भिकाजी कोलते जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-विष्णू भिकाजी कोलते जी जयंती विष्णू भिकाजी कोलते जी जयंती विष्णू भिकाजी कोलते जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार  डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार पुण्‍यतिथि की पुण्‍यतिथि पर शत शत नमन

संजय कुमार-डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार पुण्‍यतिथि की पुण्‍यतिथि पर शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-द्वारकानाथ माधव पितले जी पुण्यतिथि  द्वारकानाथ माधव पितले जी  पुण्यतिथि  द्वारकानाथ माधव पितले जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-द्वारकानाथ माधव पितले जी पुण्यतिथि द्वारकानाथ माधव पितले जी पुण्यतिथि द्वारकानाथ माधव पितले जी पर उन्हें शत शत नमन

द्वारकानाथ माधव पितले मराठी लेखक थे। उन्होंने कलम नाम नाथ माधव ऐतिहासिक और सामाजिक उपन्यासों के तहत लिखा , बाद में महिलाओं की शिक्षा और विधव...

संजय कुमार-भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है योग  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-भारतीय संस्कृति की अनमोल धरोहर है योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

योग धर्म नहीं, विज्ञान है.. इसमें शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विधान है..!!आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं। योग भारतीय संस्...

संजय कुमार-गौर किशोर घोष गौर किशोर घोष जयंती की जयंती पर शत शत नमन

संजय कुमार-गौर किशोर घोष गौर किशोर घोष जयंती की जयंती पर शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-पितृ दिवस पितृ दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं

संजय कुमार-पितृ दिवस पितृ दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-माधवराव सप्रे माधवराव सप्रे जयंती की जयंती पर शत शत नमन

संजय कुमार-माधवराव सप्रे माधवराव सप्रे जयंती की जयंती पर शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-गोवा क्रांति दिवस  गोवा क्रांति दिवस  की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-गोवा क्रांति दिवस गोवा क्रांति दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-मिल्खा सिंह जी  मिल्खा सिंह जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-मिल्खा सिंह जी मिल्खा सिंह जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-के. एस. सुदर्शन जी पुण्यतिथि  के. एस. सुदर्शन जी  पुण्यतिथि  के. एस. सुदर्शन जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-के. एस. सुदर्शन जी पुण्यतिथि के. एस. सुदर्शन जी पुण्यतिथि के. एस. सुदर्शन जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी पर उन्हें शत शत नमन

दादा धर्माधिकारी गाँधी सेवा संघ के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक थे। इन्होंने अपना अधिकांश समय दलितों और महिलाओं के उत्थान में लगाया। हिन्द...

संजय कुमार- अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पुण्यतिथि  अनुग्रह नारायण सिन्हा जी  पुण्यतिथि  अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार- अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पुण्यतिथि अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पुण्यतिथि अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी  श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-संकष्ट चतुर्थी  संकष्ट चतुर्थी  की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-संकष्ट चतुर्थी संकष्ट चतुर्थी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-मरुस्थलीकरण दिवस  मरुस्थलीकरण मरुस्थलीकरण हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-मरुस्थलीकरण दिवस मरुस्थलीकरण मरुस्थलीकरण हार्दिक शुभकामनाएं

मरुस्थलीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें प्राकृतिक या मानव निर्मित कारकों के कारण शुष्क भूमि की जैविक उत्पादकता कम हो जाती है लेकिन इसका मतलब मौजू...

संजय कुमार-राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पुण्यतिथि  राजमाता जिजाऊ माँसाहेब जी पुण्यतिथि  राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पुण्यतिथि राजमाता जिजाऊ माँसाहेब जी पुण्यतिथि राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-वीरता की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-वीरता की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

"बुंदेले हरबोलों के मुख हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी..!!"अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से भारतीय वसुंधरा को ग...

संजय कुमार-मिथुन चक्रवर्ती  मिथुन चक्रवर्ती जन्मदिन  के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

संजय कुमार-मिथुन चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती जन्मदिन के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-देशबंधु चितरंजन जी  देशबंधु चितरंजन जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-देशबंधु चितरंजन जी देशबंधु चितरंजन जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-धर्म गुरु अर्जुन देव पुण्यतिथि  धर्म गुरु अर्जुन देव जी  पुण्यतिथि  धर्म गुरु अर्जुन देव पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-धर्म गुरु अर्जुन देव पुण्यतिथि धर्म गुरु अर्जुन देव जी पुण्यतिथि धर्म गुरु अर्जुन देव पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पुण्यतिथि  आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय जी  पुण्यतिथि  आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पुण्यतिथि आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय जी पुण्यतिथि आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पर उन्हें शत शत नमन

आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की पुण्यतिथी हम 16 जून को मनाते हैं। यह भारत के रसायन विज्ञान के जनक माने जाते हैं। वे एक सादगीपसंद तथा देशभक्त वै...

संजय कुमार-गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी  महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी जयंती  की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-शिव दयाल साहब जी  शिव दयाल साहब जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-शिव दयाल साहब जी शिव दयाल साहब जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-पवन ग्लोबल दिवस  पवन ग्लोबल दिवस  की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-पवन ग्लोबल दिवस पवन ग्लोबल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-कबीर दास जी  कबीर दास जी जयंती  की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार-कबीर दास जी कबीर दास जी जयंती की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-सुशांत सिंह राजपूत जी  सुशांत सिंह राजपूत जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-सुशांत सिंह राजपूत जी सुशांत सिंह राजपूत जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-देव स्नान पूर्णिमा देव स्नान पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-देव स्नान पूर्णिमा देव स्नान पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्रीमती किरण खेर जी श्रीमती किरण खेर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

संजय कुमार-श्रीमती किरण खेर जी श्रीमती किरण खेर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy