Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

मुगलकालीन और ब्रिटिश काल में निर्मित पुल बताते हैं काली का समृद्ध इतिहास - काली संवरेगी तो संवरेगा अंतवाडा का कल

  • By
  • Raman Kant
  • December-02-2019
12 जिलों के तकरीबन 1200 ग्रामों और शहरी परिक्षेत्र को सिंचती काली उत्तर प्रदेश की प्रमुख नदियों में से एक रही है. गंगा के सहायक काली नदी का स्वरुप कभी के समय में बेहद विराट और अद्भुत हुआ करता था, जिसे आज इतिहास के गवाह रहे घाटों, पुराने पुलों आदि के जरिये समझा जा सकता है. विभिन्न जिलों में नदी पर बने इन प्राचीन घाटों और पुलों से स्पष्ट होता है कि काली कभी के समय में काफी बड़ी नदी रही होगी. किन्तु आज काली के साथ साथ ही इन ऐतिहासिक संरचनाओं ने भी प्रशासनिक देख-रेख के अभाव में दम तोड़ दिया है. कल-कारखानों, कृषि, घरेलू सीवरेज आदि के अपशिष्ट ने काली को आज इतना मैला कर दिया है कि इसकी पुरातन भव्यता अब खोजे से भी नहीं मिलती.

मुज्जफरनगर और मेरठ में मृत हो चुकी काली को संजीवनी देने के लिए नदी मित्र रमनकांत के साथ सैंकड़ों हाथ सेवा में जुटे हैं, प्रयासों को धीरे धीरे गति भी मिल रही है. साथ ही प्रशासन और संबंधित विभागों से सहायता मिलने की भी बात की जा रही है. समाज को जागरूकता और प्राकृतिक संसाधनों को संवर्धन देने का यह प्रयास अनूठा और अकल्पनीय है, जिसकी चर्चा आज अंतवाडा (काली उद्गम स्थल) के जन जन के मुख पर है. 


काली पुनरुथान अभियान के साथ साथ अब लोग अंतवाडा गांव को भी जानने लगे हैं, इस गांव के इतिहास व भूगोल में अब शोधकर्ताओं और मीडियाकर्मियों की रूचि बढती दिख रही है, साथ ही मुज्जफरनगर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने भी गांव को पीएम आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लेना तय किया है, जिससे अब वह दिन दूर नहीं जब इतिहास में अंतवाडा को विशेष सम्मान प्राप्त होगा. सोचिये कितना महत्त्व है इन नदियों का हम सभी के जीवन में.. हमारी जीविका, हमारी संस्कृति, हमारे संस्कार, हमारी समृद्धि सभी कुछ इन नदियों ने संभाला हुआ है. काली पुनर्जीवित होगी तो अंतवाडा भी दोबारा जी उठेगा और एक समृद्ध गांव का उद्धरण समाज के सामने रखेगा.


आइये एक नजर डालते हैं काली के रोचक इतिहास की ओर..


हड़प्पा कालीन सभ्यता की गवाह रही है काली


मुजफ्फरनगर जिले की जानसड तहसील के अंतवाड़ा गांव में वन्य क्षेत्र से एक छोटी सी धारा के रूप में निकलती है और लगभग 3 किलोमीटर तक स्वच्छ जल के रूप में बहती है. खतौली के रास्ते पर मीरापुर रोड, खतौली चीनी मिल का काला, बदबूदार पानी काली में जहर घोल देता है, जिसके साथ यह 10 किलोमीटर की यात्रा करती है. यदि इतिहास के पन्नों में झांककर देखे तो मुज्जफरनगर जिले का इतिहास जहां 1633 का माना जाता है, तो वहीं काली के किनारे बसे सदर तहसील में स्थित मंडी गांव में हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेषों का मिलना यह बताता है कि कभी इस नदी के किनारे एक सभ्यता का वास हुआ करता था और भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा खुदाई करने पर मिले रत्न, आभूषण आदि से पता चलता है कि प्राचीनकाल में यह स्थान व्यापारिक केंद्र रहा होगा.

सहारनपुर रोड़ पर काली नदी के ऊपर 1512 में शेरशाह सूरी ने बावन दर्रा पुल बनवाया था, जिसके 52 दरवाजे बताते हैं कि कभी काली यहां बेहद विराट रही होगी और बाढ़ की विभीषका से नुक्सान नहीं हो, इसलिए यह 52 दर्रों वाला पुल बनवाया गया था.


मेरठ में सर्वाधिक प्रदूषित होती है काली 


मेरठ जिले में प्रवेश के बाद जब काली नागली आश्रम के पास से गुजरती है तो यहां पानी काफी गन्दा है और आगे चलने पर सूख भी जाता है. सूखी नदी दौराला-लावाड़ रोड की ओर 10-15 कि.मी. तक पहुंच जाती है, जहां दौराला चीनी मिल का नाला सूखी नदी में बहता है, जिससे नदी फिर से काले रंग की चपेट में आती है. पनवाड़ी, धंजू और देडवा गांवों को पार करते हुए नदी मेरठ-मवाना रोड से आगे बढ़ती है, जहां सैनी, फिटकारी और राफेन गांवों की आधा दर्जन पेपर मिलों के नालें नदी में बहते हैं. मेरठ शहर में आगे बढ़ते हुए, नदी जयभीम नगर कॉलोनी से गुजरती है, जहां शहर के कचरे को ले जाने वाली पीएसी नाला नदी से मिलता है. इस सीवेज में दौराला केमिकल प्लांट और रंग फैक्ट्री के कचरे भी शामिल हैं.

नदी आगे बढ़कर 5 किलोमीटर तक अपशिष्ट की बड़ी मात्रा साथ में ले जाती है, मवेशियों के शव और मेरठ नगर निगम के बुचडखानों की रक्तरंजित अपशिष्टता भी नदी में गिरा दी जाती है. नदी आध, कुधाला, कौल, भदोली और अटरारा गांवों से गुज़रती है और हापुड जिले में प्रवेश करने से पहले 20 किमी तक बहती है.

हापुड़ में भी औद्योगिक प्रदूषण झेलती है काली 


हापुड़ में काली को थोडा प्रवाह अवश्य मिलता है, क्योंकि नदी यहां मेरठ की तरह सूखती नहीं है, लेकिन हृदयपुर पहुंचते ही काली पर गंदगी का बोझ भी डाल दिया जाता है. लगभग 25-27 औद्योगिक इकाईयों का कचरा लेकर बह रहा कादराबाद नाला और छोईया नाला यहां काली में गिरता है. जिससे यहां भी काली किसी नाले का ही आभास कराती है. यहां कुचेसर रोड पर कुछ दूरी पर ब्रिटिश शासनकाल का एक पुल निर्मित है, जिसमें बनें पांच दरवाजे गवाह हैं कि कभी काली समृद्ध होकर यहां बहती होगी. लेकिन आज तो काली केवल एक ही गेट से प्रवाहित होती दिखती है, यानि कह सकते हैं कि बदलते समय और प्रदूषण ने यहां काली को 80 फीसदी तक खत्म कर दिया है.

मुगलकालीन पुल साक्षी..कभी शान से प्रवाहित होती थी बुलंदशहर में काली 


हापुड-गढ़ रोड से गुज़रने के बाद 30 किलोमीटर के बाद नदी बुलंदशहर जिले में प्रवेश करती है. बुलंदशहर शहर का सीवेज भी इसमें डाला जाता है. यहां काले आम चौराहे से कुछ आगे बना मुगलकालीन पुल दो दर्जन आउटलेट के साथ खड़ा है, लेकिन यह बेहद अफसोसजनक है कि यहां न तो इस ऐतिहासिक संरचना का संरक्षण किया गया और न ही काली का. दोनों की ही अवस्था इस जिले में जीर्ण-शीर्ण है. इस जिले में नदी ऐसे ही सीवरेज बनकर 50 किमी के आस पास बहती हुयी अलीगढ़ जिले में प्रवेश करती है.

अलीगढ में भी कभी वैभवशाली थी काली 


अलीगढ में मुगलकाल के बने पुल बताते हैं कि कभी यहां काली पूरे वेग से बहती होगी. हालाँकि अलीगढ़ में काली इतनी अधिक प्रदूषित नहीं है, लेकिन कुछ स्थानों पर यह पूरी तरह अथवा आंशिक रूप से सूख जरुर गयी है. यहां अलीगढ़ डिस्टिलरी और कसाई घरों का नारकीय कचरा नदी में फेंक दिया जाता है. अलीगढ़ से गुजरने पर नदी में प्रदूषण का स्तर कुछ कम हो जाता है. इसके लिए पहला कारण नदी का ताजा पानी है जो अलीगढ़ में हरदुआगंज भुदांसी में छोड़ा जाता है और दूसरा कारण अलीगढ़ और कन्नौज के बीच, जहां यह पवित्र गंगा में मिलती है, कोई औद्योगिक अपशिष्ट नहीं डाला जा रहा है.

कासगंज में काली का सफ़र 


काली नदी कासगंज में जिस पुल के नीचे से बहती है. यह पुल 18 वीं शताब्दी में बनाया गया था और 200 मीटर लंबा है. कासगंज से, नदी ईटा जिले में, वहां से फरुक्खाबाद तक और अंत में कन्नौज जिले में बहती है. कासगंज, ईटा, फरुक्खाबाद और कन्नौज जिलों में शहर का सीवेज नदी में नहीं फेंका जाता है. हालाँकि एटा के बाद, गुरसाईगंज टाउनशिप का सीवेज काली में डाला जाता है, लेकिन आगे चलकर नदी का पानी साफ़ हो जाता है. नदी से कासगंज और कन्नौज के बीच की दूरी लगभग 150 किमी है. मुजफ्फरनगर से अलीगढ़ के बीच लंबाई की तुलना में नदी की यह लंबाई काफी साफ है, जब काली कन्नौज में गंगा में गिरती है, तो उसकी आभा देखकर गंगा और काली के पानी को अलग करना मुश्किल हो जाता है.

गंगा में विलीन होने से पहले कन्नौज में वैभवशाली दिखती है काली


नीर फाउंडेशन के संस्थापक और नदी सेवक श्री रमन कांत जब काली नदी की कन्नौज में गंगा में विलीन होने से पहले की झांकी की बात करते हैं, तो उनकी आँखों में एक चमक दिखाई पड़ती है, उनकी बातों में एक अद्भुत आत्मविश्वास, दृढ निश्चय काली नदी की इस मनमोहक तस्वीर को देखकर स्वत: ही देखा जा सकता है. क्योंकि कन्नौज में काली की खूबसूरती उसकी स्वच्छ लहरों में देखी जा सकती है, इसके घाटों पर होता पूजन-वंदन अकस्मात ही आपको नमन करने पर विवश कर देता है. काली नदी जो मुज्जफरनगर और मेरठ में नाला बन चुकी है और जिसके पास से गुजरने पर भी लोग नाक सिकोड़ लेते हैं, कन्नौज में इसके विपरीत किसी नवयौवना के समान बहती है.

नदी पुत्र रमनकांत कहते हैं, कन्नौज में काली की तस्वीर हम सभी के लिए एक सीख है कि जिस नदी को हमने अपने शहर में समाप्त कर दिया, वह किसी अन्य जिले में गंगा में समाहित होने से पहले ही अविरल हो जाती है. आज मुज्जफरनगर और मेरठ जैसे जिलों में काली की जो दशा है, वह हमारी गलती और खामियों की परिचायक है. समाज के साथ ही अब प्रशासन को भी गंभीरता से इस दिशा में विचार करना होगा ताकि कन्नौज जैसी काली मुजफ्फरनगर, मेरठ, बुलंदशहर में भी प्रवाहित हो.

काली पुनरुद्धार के लिए वृक्षारोपण, सामूहिक हवन और श्रमदान कर रहे हैं ग्रामीण


काली नदी को पुनर्जीवित करने की कोशिशों में ग्रामीण जन भी एकजुटता से लगे हैं. बीते रविवार को ग्रामीणों ने काली नदी के उद्गमस्थल पर पौधारोपण किया और संकल्प लिया कि इन सभी वृक्षों का संरक्षण वें स्वयं करेंगे. नीर फाउंडेशन की अगुवाई में अंतवाड़ा में काली नदी के उद्गमस्थल पर खुदाई का कार्य चल रहा है, जिसमें आम जन भी सहयोग दे रहे हैं. नदी किनारे वन क्षेत्र विकसित करने के उद्देश्य से आये दिन पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें सर्वाधिक सहयोग ग्रामवासी ही दर्ज करा रहे हैं.

सामूहिक हवन के माध्यम से ग्रामीणवासी नदी के प्रति श्रृद्धा और समर्पण दिखा रहे हैं. नदी के उद्गम स्थल पर अन्य बहुत से जनपदों से भी लोग रोजाना नदी सेवा के लिए उमड़ रहे हैं और इस हवन में आहुति देकर नदी के प्रति सेवा भाव दर्शा रहे हैं. इसके साथ साथ ही नदी के पास एक झोपडी बनाकर समाज को नशामुक्त रहने का सन्देश भी प्रसारित किया जा रहा है. बोर्ड लगाकर लिखा गया है कि "यहां नशा करके आना और नदी किनारे बैठकर नशा करना सख्त मना है", इस प्रकार के अन्य संदेशों के जरिये समाज को नशे से मुक्ति के लिए जागरूक किया जा रहा है.

केंद्रीय राज्यमंत्री बनायेंगे अंतवाडा को आदर्श गांव


मुज्जफरनगर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान ने बीते रविवार अंतवाडा पहुंचकर काली उद्गमस्थल का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने काली नदी से स्वत: निकली जलधारा को देखा और नीर फाउंडेशन सहित तमाम ग्रामीण जनों की सराहना की. उन्होंने नदी पुत्र रमनकांत से सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत अंतवाडा गांव को गोद लेने की इच्छा जताई थी, जिसके लिए अब केंद्रीय मंत्री डॉ. बालियान काफी गंभीर दिख रहे हैं. उन्होंने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत सिंचाई, जल इत्यादि विभाग से जुड़े संबंधित अधिकारियों से भी नदी विकास से जुडी जरुरी चर्चा की. नदी विकास कार्य में आ रही अडचनों को दूर करने के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करने की बात डॉ बालियान ने की.

13 दिसम्बर को अंतवाडा पहुंचेगी शूटर दादियां


नदी पुत्र रमनकांत के निवेदन पर आगामी 13 दिसम्बर को अंतवाडा के उद्गम स्थल पर शूटर दादियाँ प्रकाशो तोमर और चन्द्रो तोमर भी पहुंचेगी. हाल ही में नीर संस्था से स्वयं रमनकांत ने बागपत पहुंचकर दोनों दादियों से निवेदन किया कि वे अपना आशीर्वाद देने नदी स्थल पर जरुर आयें. गौरतलब है कि हरियाणा की मशहूर शूटर दादियां नारी शक्ति की एक ऐसी मिसाल हैं, जिन्होंने उम्र के 60वें पड़ाव पर शूटिंग जैसे खेल में नेशनल चैंपियन बनकर नाम कमाया है. शूटर दादियों के अंतवाडा आने से काली नदी सेवा की मुहिम को और अधिक बल मिलेगा और आम जन की भागीदारी भी अभियान में देखने को मिलेगी.




हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार- सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार- सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

भारतीय जनता पार्टी द्वारा संसद में विपक्ष में चुनी गयी पन्द्रहवीं लोकसभा प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज जी एक सफल राजनीतिज्ञ थी जिन्होंने अपने...

संजय कुमार- प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता व एकात्म मानवतावाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि पर उन्हें शत शतअभिनंदन

संजय कुमार- प्रखर राष्ट्रवादी, उत्कृष्ट संगठनकर्ता व एकात्म मानवतावाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुण्यतिथि पर उन्हें शत शतअभिनंदन

25 सितम्बर को भारतीय राजनीति के अंतर्गत संस्कृति के वाहक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस मनाया जाता है. भारतीय जनता पार्टी के राजनीति...

संजय कुमार- डॉ. जाकिर हुसैन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार- डॉ. जाकिर हुसैन जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

भारत रत्न से सम्मानित , भारत के पहले मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ ज़ाकिर हुसैन का जन्म 8 फरवरी, 1897 ई. में हैदराबाद, तेलंगाना में हुआ | उच्च शिक्षा...

संजय कुमार- अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार- अब्दुल ग़फ़्फ़ार खान जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

सीमाप्रांत और बलूचिस्तान के महान राजनेता, खुदाई खिदमतगार संगठन के संस्थापक खान अब्दुल गफ्फार खान का जन्म 1890 में पेशावर, पाकिस्तान में हुआ ...

संजय कुमार- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं,  जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

संजय कुमार- बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं, जानें बसंत पंचमी का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्त्व

प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को विद्या की देवी सरस्वती का प्राकट्य दिवस मनाया जाता है, जिसे बसंत पंचमी के रूप में समस्त ...

संजय कुमार- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार- कल्पना चावला जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

भारतीय अमरीकी अन्तरिक्ष यात्री और अन्तरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ कल्पना चावला 17 मार्च 1962 में भारत के करनाल, हरियाणा में जन्मी थी | अपने परि...

संजय कुमार- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

संजय कुमार- अहिंसा के प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र नमन

निरंतर विकास जीवन का नियम है, और जो व्यक्ति खुद को सही दिखाने के लिए हमेशा अपनी रूढ़िवादिता को बरकरार रखने की कोशिश करता है वो खुद को गलत स्...

संजय कुमार- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार- राजेंद्र सिंह जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

राजेंद्र सिंह का जन्म 29 जनवरी को हुआ था, वो बचपन से ही दिलेर थे। प्राइमरी की शिक्षा पूरी होने पर इन्हें डीएवी कॉलेज लाहौर में भेज दिया गया।...

संजय कुमार- जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार- जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

जॉर्ज फ़र्नान्डिस एक भारतीय राजनेता थे। वे श्रमिक संगठन के भूतपूर्व नेता, तथा पत्रकार थे। वे भारत के केन्द्रीय मंत्रिमण्डल में ऱक्षा मंत्री,...

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री प्रमोद कुमार राउत

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री प्रमोद कुमार राउत

झारखंड प्रदेश युवा जदयू की सभी पूर्व नियुक्तियों को रद्द करते हुए श्री प्रमोद कुमार राउत को झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत कार्यक...

संजय कुमार- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

संजय कुमार- लाला लाजपत राय जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

लाल, बाल, पाल त्रयी के मजबूत आधारभूत स्तंभ लाला लाजपत राय भारत के उन चुनिंदा स्वतंत्रता सेनानियों में आते हैं, जिन्होंने संघर्ष को भारत माता...

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री ललन सिंह ने रेलवे भर्ती बोर्ड में छात्रों को अतिशीघ्र न्याय दिलाने की बात रखी

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री ललन सिंह ने रेलवे भर्ती बोर्ड में छात्रों को अतिशीघ्र न्याय दिलाने की बात रखी

आरआरबी/एनटीपीसी परीक्षा परिणामों को लेकर बिहार, उत्तर प्रदेश और देश के अन्य राज्यों में हो रहे विरोध को लेकर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अ...

संजय कुमार- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान, भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान, भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...

संजय कुमार- राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार- राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते र...

संजय कुमार - युवा जनता दल यूनाइटेड की सभी कमिटी तत्काल प्रभाव से भंग

संजय कुमार - युवा जनता दल यूनाइटेड की सभी कमिटी तत्काल प्रभाव से भंग

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने हाल ही में जानकारी देते हुए कहा है कि युवा जनता दल यूनाइटेड की सभी कमिटियों को तत्काल प्रभाव ...

संजय कुमार - जदयू राष्ट्रीय कार्यालय में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती

संजय कुमार - जदयू राष्ट्रीय कार्यालय में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती

गरीबों के मसीहा जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जदयू कार्यालय में मनाई गयी। इस कार्यक्रम के अंतर्गत ...

संजय कुमार- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

संजय कुमार- महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...

संजय कुमार- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

संजय कुमार- गुरु गोबिंद सिंह जयंती की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...

संजय कुमार- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुठ अहम बाते जानते है। ...

संजय कुमार- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार- आप सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...

संजय कुमार- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

संजय कुमार- सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व की बहुत बहुत बधाइयां

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...

संजय कुमार-महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की  जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

संजय कुमार-महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

संजय कुमार-लाल बहादुर शास्त्री जी  लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-लाल बहादुर शास्त्री जी लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि

आज हम सभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं. बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले ल...

संजय कुमार- पुण्यतिथि भारतेंदु हरिश्चंद्र जी  पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार- पुण्यतिथि भारतेंदु हरिश्चंद्र जी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

हिंदी साहित्य के आधुनिक काल के पुरोधा भारतेंदु हरिश्चंद्र की पुण्यतिथि 6 जनवरी को होती हैं। भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म 09 सितंबर, 1850 को...

संजय कुमार-हैप्पी न्यू ईयर  नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

संजय कुमार-हैप्पी न्यू ईयर नववर्ष आप सभी राष्ट्रवासियों के लिए नव वर्ष मंगलमय हो

स्वागत! जीवन के नवल वर्ष आओ, नूतन-निर्माण लिये, इस महा जागरण के युग में जाग्रत जीवन अभिमान लिये~ (कवि सोहनलाल द्विवेदी)नया साल, नयी उम्मीदें...

संजय कुमार-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी  जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी जयंती पी.वी. नरसिंह राव जी पर उन्हें शत शत नमन

देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं प्रसिद्ध राजनेता श्री पीवी नरसिंहा राव की जयंती पर शत-शत नमन। श्री पीवी नरसिंहा राव, जो कि देश के 9वें प्रधानम...

संजय कुमार-पुण्यतिथि  अरुण जेटली पुण्यतिथि  पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-पुण्यतिथि अरुण जेटली पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

अरुण जेटली का जन्म 28 दिसम्बर 1952 को नई दिल्ली में हुआ| उन्होंने अपने विद्यालय की शिक्षा सेंट जेवियर्स स्कूल, नई दिल्ली से ली | उसके बाद उन...

संजय कुमार - राज्यसभा सांसद 'किंग' महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन, युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक

संजय कुमार - राज्यसभा सांसद 'किंग' महेंद्र प्रसाद का दिल्ली में निधन, युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जताया शोक

जनता दल (यूनाइटेड) से राज्यसभा सांसद और उद्योगपति डॉ. महेंद्र प्रसाद ने 81 वर्ष की आयु में दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम श्वास ली। वह ...

संजय कुमार-जनरल जोरावर सिंह जयंती जनरल जोरावर सिंह  जी जयंती  जनरल जोरावर सिंह पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-जनरल जोरावर सिंह जयंती जनरल जोरावर सिंह जी जयंती जनरल जोरावर सिंह पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

संजय कुमार - श्री मयंक सिंह जी झारखंड प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नियुक्त हुए

संजय कुमार - श्री मयंक सिंह जी झारखंड प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नियुक्त हुए

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री मयंक सिंह को झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। य...

संजय कुमार-बाबा आमटे जी जयंती बाबाआमटे जी जयंती बाबा आमटे जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-बाबा आमटे जी जयंती बाबाआमटे जी जयंती बाबा आमटे जी पर उन्हें शत शत नमन

समाजसेवी बाबा आमटे का जन्म 26 दिसम्बर 1914 को महाराष्ट्र के वर्धा जिले के हिंगनघाट शहर में हुआ था। उनके पिता का नाम देविदास आमटे और उनकी मात...

संजय कुमार-सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी जयंती  सरदार उधम सिंह जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी जयंती सरदार उधम सिंह जी पर उन्हें शत शत नमन

जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के गर्वनर जनरल को लंदन जाकर गोली मरने वाले सरदार उदम सिंह जी का जन्म 26 दिसम्बर 1899 को पंजाब प्रांत के सं...

संजय कुमार- पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी  पुण्यतिथि  ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत्-शत् नमन

संजय कुमार- पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी पुण्यतिथि ज्ञानी जैल सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन

राष्ट्रपति ज्ञानी जैलसिंह का जन्म 5 मई 1916 में हुआ था। वो कोटकापुरा से 4 कि.मी दूर संधवान ग्राम में रहते थे। ...

संजय कुमार-जयंती  मदन मोहन मालवीय जी जयंती  पर उन्हें  कोटि - कोटि नमन।

संजय कुमार-जयंती मदन मोहन मालवीय जी जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।

महामना मदन मोहन मालवीय का जन्म 25 दिसम्बर को हुआ था। वो काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता तो थे, साथ ही इस युग के आदर्श पुरुष भी थे। वे भ...

संजय कुमार-चौधरी चरण सिंह  चौधरी चरण सिंह की जयंती पे उन्हें सादर नमन

संजय कुमार-चौधरी चरण सिंह चौधरी चरण सिंह की जयंती पे उन्हें सादर नमन

चौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...

संजय कुमार-चौधरी चरण सिंह जी जयंती चौधरी चरण सिंह जी  जयंती चौधरी चरण सिंह जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-चौधरी चरण सिंह जी जयंती चौधरी चरण सिंह जी जयंती चौधरी चरण सिंह जी पर उन्हें शत शत नमन

चौधरी चरण सिंह का ऐसा मानना था की देश की समृद्धि का रास्ता गांवों के खेतों से होकर गुजरता हैं, उनका कहना था कि भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं ह...

संजय कुमार-स्वामी श्रद्धानंद जी जयंती स्वामी श्रद्धानंद जी पुण्यतिथी स्वामी श्रद्धानंद जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-स्वामी श्रद्धानंद जी जयंती स्वामी श्रद्धानंद जी पुण्यतिथी स्वामी श्रद्धानंद जी पर उन्हें शत शत नमन

स्वामी श्रद्धानन्द सरस्वती का जन्म 22 फरवरी, 1856 को हुआ था। वे भारत के शिक्षाविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा आर्यसमाज के सन्यासी थे। वे...

संजय कुमार-श्रीनिवास रामानुजन  जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन  जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन जी   पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-श्रीनिवास रामानुजन जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन जी जयंती श्रीनिवास रामानुजन जी पर उन्हें शत शत नमन

22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर महान मैथमेटिशियन श्रीनिवास अयंगर रामानुजन का जन्मदिन होता हैं। श्रीनिवास रामानुजन गणित विषय में ...

संजय कुमार-यू. आर. अनंतमूर्ति जी  जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी  जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-यू. आर. अनंतमूर्ति जी जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी जयंती यू. आर. अनंतमूर्ति जी पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

संजय कुमार-राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस  राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस   राम प्रसाद बिस्मिल जी  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस राम प्रसाद बिस्मिल जी दिवस राम प्रसाद बिस्मिल जी पर उन्हें शत शत नमन

भारत मां के वीर सपूतो का जिक्र जब भी आता है, तब हम राम प्रसाद बिस्मिल का नाम जरूर लेते हैं। राम प्रसाद बिस्मिल न केवल एक महान क्रांतिकारी थे...

संजय कुमार-अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी  पुण्यतिथि  अशफाकुल्लाह खाँ  पुण्यतिथि  अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी पुण्यतिथि अशफाकुल्लाह खाँ पुण्यतिथि अशफ़ाक़ उल्लाह खान जी पर उन्हें शत शत नमन

"कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे..!!"देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों में अशफाक़ उल्ला ख...

संजय कुमार- दिवस  रोशन सिंह जी  दिवस  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार- दिवस रोशन सिंह जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

संजय कुमार-जयंती बाबा गुरु घासीदास  जी जयंती  पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-जयंती बाबा गुरु घासीदास जी जयंती पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

संजय कुमार- दिवस  राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी  दिवस   पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार- दिवस राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी जी दिवस पर उन्हें शत शत नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

संजय कुमार- दिवस  विजय दिवस  हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार- दिवस विजय दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति देने व...

संजय कुमार-राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतिपालक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि  सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के प्रतिपालक लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्यतिथि सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

कोई भी देश तभी मजबूत हो सकता है, जब उसकी जड़ें मजबूत हों यानि उसकी एकता और अखंडता बनी रहे। हमारा देश 200 वर्षों तक गुलाम रहा, जिसका सबसे बाद...

संजय कुमार- पुण्यतिथि  बी.के. एस. आयंगर जी  पुण्यतिथि   पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार- पुण्यतिथि बी.के. एस. आयंगर जी पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

संजय कुमार-पुण्यतिथि  मदन मोहन मालवीय जी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-पुण्यतिथि मदन मोहन मालवीय जी पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

संजय कुमार-पुण्यतिथि भाई परमानंद जी पुण्यतिथि  पर उन्हें शत्-शत् नमन।

संजय कुमार-पुण्यतिथि भाई परमानंद जी पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन।

बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रान्तिकारी भाई परमानंद आर्यसमाज और वैदिक धर्म के अनन्य प्रचारक थे | इत...

संजय कुमार- पुण्यतिथि  डॉ. भीमराव अम्बेडकर   पुण्यतिथि   पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार- पुण्यतिथि डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित यू. आर. अनंतमूर्ति का जन्म 21 दिसम्बर को हुआ था। वे कन्नड़ भाषा के प्रसिध्द साहित्यकार, आलोचक और शिक्षाविद थे।...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy